• एलएलबी का एग्जाम देने अलवर जा रहे हैं छात्र और छात्रा की सड़क हादसे में हुई मौत, चार घायल
• दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर नगीना में हुआ सड़क हादसा
• दोनो मृतक सोहना के रहने वाले हैं
यूनुस अल्वी
नूंह,
मेवात से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नगीना थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर खड़े डंपर से कार टकराने से एक छात्र और एक छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतक गुरुग्राम जिला के सोहना के रहने वाले थे। वे अलवर में सनराइज यूनिवर्सिटी में एलएलबी फाइनल का एग्जाम देने जा रहे थे। फिलहाल नगीना पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन खड़ा करने का मामला दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वहीं घायलों का इलाज मंडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल में किया जा रहा है।
घायल मीरा के पति रमेश कुमार जांगड़ा और व्यापार मंडल सोहना के प्रधान मनोज राघव ने बताया कि 26 वर्षीय अंजली पुत्री धर्मचंद और 21 वर्षीय हर्ष पुत्र राम चंद जो कार से शनिवार को अलवर स्थित सनराइज यूनिवर्सिटी में एलएलबी फाइनल का एग्जाम देने जा रहे थे। कार में परिवार के अन्य सदस्य 42 वर्षीय पुष्पा पत्नी बृज किशोर, 30 वर्षीय मीरा पत्नी रमेश कुमार, 10 वर्षीय देवांश और 20 वर्षीय मानवीय पुत्री रामचंद भी उनके साथ थे।
जब वे नूंह जिला के नगीना थाना क्षेत्र में पहुंचे तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर धुंध में सड़क के बीच खड़े एक डंफर के पीछे से कार टकरा गई जिसमें अंजलि और हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुष्पा, मीरा, देवांश और मानवीय गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मंडीखेड़ा के अल्लाह से अस्पताल पहुंच गए। परिजनो का कहना है कि शनिवार को कोहरा बहुत ज्यादा था। डंफर चालक ने लापरवाही से अपने डंफर को सड़क के बीच खड़ा कर रखा था। और उसने कोई पार्किंग लाइट भी नही जला रखी थी। जिसके कारण ये हादसा हुआ है।
डॉक्टर योगेश कुमार का कहना है कि जेसे ही घायल अस्पताल पहुंचे उनका इलाज तुरंत शुरू कर दिया गया लेकिन अंजली और हर्ष की पहले ही मौत हो चुकी थी। सभी घायलों को हालत स्थिर है।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुनीत कुमार का कहना है कि पीडीजों की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन खड़ा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया कर डंपर को कब्जे में ले लिया है, जल्दी ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौं
प दिया है।
No Comment.