समाज में आपसी सद्भाव और प्रेम को दर्शाता है लोहड़ी का त्योहार : बिमला देवी
– लोहड़ी के अवसर पर जिला जेल में हुआ हवन
यूनुस अलवी
नूंह ,
जिला जेल में लोहड़ी का त्योहार बंदियों के बीच धूमधाम से मनाया गया।
इसके लिए जेल प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई। अलाव के लिए उपले,लकड़ी तथा मूंगफली, रेवड़ी, गुड, काले व सफेद तिल आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई। त्योहार को पूर्ण परम्परागत ढंग से मनाने के लिए ढोल की भी व्यवस्था की गई। जेल अधीक्षक बिमला देवी की अध्यक्षता में लोहड़ी के अवसर पर हवन व यज्ञ का भी आयोजन किया गया ।
अधीक्षक बिमला देवी ने कहा कि यह पर्व समाज में आपसी सद्भाव और प्रेम को दर्शाता है। इस अवसर पर लोग अग्नि देव को रेवड़ी और मूंगफली अर्पित करते हैं तथा आपस में वितरित करते हैं। इसलिए यह त्योहार आपसी सरोकार और प्रेम को भी दर्शाता है।
बंदियों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर त्योहार को धूमधाम से मनाया। तथा सभी ने ढोल पर भांगडा किया। खुशहाली के गीत गाए।
अन्त में जेल अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने सभी बंदियों व स्टाफ को लोहड़ी की बधाई दी। कार्यक्रम के अन्त में सभी को मूँगफली , रेवड़ी व गुड प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। बंदियों द्वारा लोहड़ी का त्योहार कारागार में मनाये जाने पर खुशी जाहिर की।
No Comment.