पात्र लाभार्थियों को जनवरी माह के साथ ही मिलेगा दिसम्बर माह का सरसों तेल
यूनुस अलवी
नूंह,
जिलाभर में राशन की सरकारी दुकानों से खादय सामग्री लेने वाले ऐसे पात्र लाभार्थी जो किसी कारणवश गत दिसंबर माह के लिए आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, उन्हें मास जनवरी 2024 के साथ ही माह दिसंबर 2023 का सरसों तेल भी वितरित करवाया जा रहा है, ताकि माह दिसंबर के लिए आवंंटित सरसो तेल का पूर्ण वितरण सुनिश्चित किया जा सके। डीएफएससी महेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र लाभार्थी दोनों महीनों का सरसो तेल 31 जनवरी तक राशन की सरकारी दुकानों से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए लाभार्थी उपभोक्ता का माह दिसंबर तथा जनवरी के लिए अलग -अलग बायोमैट्रिक पंच करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी कार्डधारक को किसी डिपोधारक से आवश्यक वस्तु प्राप्त करने में कोई परेशानी व शिकायत है तो वह 01267-274615 व विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802087 व 1967 दूरभाष पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता जिला खादय एवं पूर्ति नियंत्रक नूंह के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
No Comment.