आशा केस मैनेजमेंट ऐप के माध्यम से की जा रही हैं निमोनिया की पहचान: वसीम अकरम
यूनुस अलवी
नूंह,
देखभाल कर्ताओं को बीमारियों के प्रति जागरूक होना जरूरी है, क्योंकि यदि देखभाल करता जागरूक होंगे तो बच्चों को अधिक बीमारियों से बचाए जा सकता है। जेडएमक्यू संस्था के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर वसीम अकरम ने बताया कि जेडएमक्यू संस्था नूंह जिला में फिलिप्स फाउंडेशन के सहयोग से निमोनिया जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से जेडएमक्यू संस्था के वॉलिंटियर्स गांव-गांव और घर-घर जाकर बच्चों माता- पिताओं को निमोनिया की बीमारी के बारे में जागरुक करते हैं। यदि किसी बच्चे को ठंड लगी हुई है तो तुरंत जेडएमक्यू संस्था के वॉलिंटियर्स आशा कैश मैनेजमेंट नाम मोबाइल ऐप के माध्यम से बच्चों की धड़कन चेक करके पता लगा लेते हैं कि इस बच्चे को निमोनिया के लक्षण है या नहीं। यदि किसी बच्चे को निमोनिया के लक्षण है, तो वह उस बच्चें को तुरंत सरकारी हॉस्पिटल भेजकर इलाज करवाने के लिए देखभाल कर्ताओं को प्रेरित करते हैं। ताकि समय पर बच्चों का इलाज हो सके। वसीम अकरम ने बताया कि हमारी टीम गांव में जाकर निमोनिया थिएटर, सामुदायिक बैठक करके गांव के लोगों को समय समय पर जागरुक किया जाता हैं और स्वास्थ्य के लिए सचेत रहने के लिए प्रेरित किया जाता हैं। वसीम अकरम ने बताया कि फिरोजपुर झिरका में निमोनिया बूथ कैंपेन लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। वसीम अकरम ने बताया कि सर्दी के दौरान अपने बच्चों को निमोनिया जैसी गंभीर बिमारी से बचा कर रखें। निमोनिया होने से बच्चों के फेफड़े कमजोर हो जाते हैं। उसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में परेशानी होती है। ग्रामीणों को बताया कि यदि आपके बच्चे की सांस की रफ्तार बहुत तेजी से चल रही है तो आप समझ सकते हैं कि आपके बच्चे को निमोनिया के लक्षण हैं। बच्चों के आसपास अधिक धुव्रपान करने व धुएं वाले चूल्हे का इस्तेमाल करने से निमोनिया होने का खतरा अधिक रहता हैं। कुपोषण और पौष्टिक भोजन की कमी से बच्चों की बीमारियों से लडने की छमता कमजोर हो जाती हैं। जिससे निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है।
जेडएमक्यू संस्था ने निमोनिया से जागरूक करने के लिए एसबीसीसी और निमोनिया स्टोरीज नामक मोबाइल एप्लीकेशन बना रखी है जिसके माध्यम से लोगों जागरूक करते हैं। यह एप्लिकेशन प्लेस्टोर पर भी अपलोड हैं। इस एप्लिकेशन को कोई भी प्लेस्टोर से डाउनलोड करके निमोणिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता
हैं।
No Comment.