Khabarhaq

आशा केस मैनेजमेंट ऐप के माध्यम से की जा रही हैं निमोनिया की पहचान: वसीम अकरम

Advertisement

 

आशा केस मैनेजमेंट ऐप के माध्यम से की जा रही हैं निमोनिया की पहचान: वसीम अकरम

 

यूनुस अलवी 

नूंह,

देखभाल कर्ताओं को बीमारियों के प्रति जागरूक होना जरूरी है, क्योंकि यदि देखभाल करता जागरूक होंगे तो बच्चों को अधिक बीमारियों से बचाए जा सकता है। जेडएमक्यू संस्था के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर वसीम अकरम ने बताया कि जेडएमक्यू संस्था नूंह जिला में फिलिप्स फाउंडेशन के सहयोग से निमोनिया जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से जेडएमक्यू संस्था के वॉलिंटियर्स गांव-गांव और घर-घर जाकर बच्चों माता- पिताओं को निमोनिया की बीमारी के बारे में जागरुक करते हैं। यदि किसी बच्चे को ठंड लगी हुई है तो तुरंत जेडएमक्यू संस्था के वॉलिंटियर्स आशा कैश मैनेजमेंट नाम मोबाइल ऐप के माध्यम से बच्चों की धड़कन चेक करके पता लगा लेते हैं कि इस बच्चे को निमोनिया के लक्षण है या नहीं। यदि किसी बच्चे को निमोनिया के लक्षण है, तो वह उस बच्चें को तुरंत सरकारी हॉस्पिटल भेजकर इलाज करवाने के लिए देखभाल कर्ताओं को प्रेरित करते हैं। ताकि समय पर बच्चों का इलाज हो सके। वसीम अकरम ने बताया कि हमारी टीम गांव में जाकर निमोनिया थिएटर, सामुदायिक बैठक करके गांव के लोगों को समय समय पर जागरुक किया जाता हैं और स्वास्थ्य के लिए सचेत रहने के लिए प्रेरित किया जाता हैं। वसीम अकरम ने बताया कि फिरोजपुर झिरका में निमोनिया बूथ कैंपेन लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। वसीम अकरम ने बताया कि सर्दी के दौरान अपने बच्चों को निमोनिया जैसी गंभीर बिमारी से बचा कर रखें। निमोनिया होने से बच्चों के फेफड़े कमजोर हो जाते हैं। उसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में परेशानी होती है। ग्रामीणों को बताया कि यदि आपके बच्चे की सांस की रफ्तार बहुत तेजी से चल रही है तो आप समझ सकते हैं कि आपके बच्चे को निमोनिया के लक्षण हैं। बच्चों के आसपास अधिक धुव्रपान करने व धुएं वाले चूल्हे का इस्तेमाल करने से निमोनिया होने का खतरा अधिक रहता हैं। कुपोषण और पौष्टिक भोजन की कमी से बच्चों की बीमारियों से लडने की छमता कमजोर हो जाती हैं। जिससे निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है।

जेडएमक्यू संस्था ने निमोनिया से जागरूक करने के लिए एसबीसीसी और निमोनिया स्टोरीज नामक मोबाइल एप्लीकेशन बना रखी है जिसके माध्यम से लोगों जागरूक करते हैं। यह एप्लिकेशन प्लेस्टोर पर भी अपलोड हैं। इस एप्लिकेशन को कोई भी प्लेस्टोर से डाउनलोड करके निमोणिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता

हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website