नूंह की जनता इस बार कमल खिलाएगी: फणीन्द्रनाथ शर्मा
नूंह में संगठन मंत्री ने संगठन को और मजबूत करने के टिप्स
नूंह में भाजपा के विस्तार और मजबूती के लिए बूथ स्तर से जिला स्तर तक कार्यक्रम किए गए तय
यूनुस अलवी
नूंह,
भारतीय जनता पार्टी की नूंह जिला की पुन्हाना विधानसभा में महत्वपूर्ण संगनात्मक बैठक हुई। जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सरकार और पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। संगठन मंत्री ने सभी से अपील की कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोगी बनें। श्री शर्मा ने मोदी एप से लोगों को जोड़ने और दीवार लेखन के संबंध में भी कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि सबको मिलकर संगठन की मजबूती, संगठन के विस्तार और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए काम करना है। श्री शर्मा ने की चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा भी की।
उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से इस बार नूंह की सभी विधानसभाओं में कमल खिलेगा। फणींद्र नाथ शर्मा ने संगठन मजबूती और चुनाव जीतने के संबंध में कुछ गुर भी दिए।
इस बैठक में नूंह के अंदर पार्टी के विस्तार और मजबूती के लिए बूथ स्तर से जिला स्तर तक कार्यक्रम तय किए गए।
फणीन्द्रनाथ शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ होता है। कार्यकर्ता के बल पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और लगातार सफलता की ओर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से पूरे प्रदेश में लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बोलते हुए संगठन मंत्री ने कहा कि जिला में घूम मोदी की गारंटी के रथ का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। मोदी-मनोहर सरकार द्वारा जनता के लिए बनाई गई कल्याणाकरी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि मनोहर सरकार ने समाज के अलग-अलग वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें सशक्त किया है। ’संगठनात्मक शक्ति और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर हमें सभी को एकजुट होकर मोदी-मनोहर सरकार को तीसरी बार स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नूंह जिला की सभी विधानसभाओं में कमल खिलाकर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए दिन रात एक करके काम करना है।
बैठक में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जिला महामंत्री दलबीर, शिव कुमार, वरिष्ठ नेता जसवंत गोयल, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, भानी राम मंगला सहित पिनंगवा मण्डल, बिसरू मण्डल एंव पुन्हाना मण्डल के मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, जिला परिषद व ब्लॉक समिती के सदस्य एवं पिनंगवा मण्डल के बूथ अध्यक्ष और पुन्हाना विधानसभा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थि
त रहे।
No Comment.