Khabarhaq

सीएलपी उपनेता आफताब पहुंचे मेडिकल कॉलेज, मरीजों की समस्या जानी 

Advertisement

 

सीएलपी उपनेता आफताब ने पहुंचे मेडिकल कॉलेज, मरीजों की समस्या जानी 

 

आफताब ने कॉलेज निदेशक से एक्स रे, अल्ट्रा साउंड और दवाइयों के आभाव को सुधारने को कहा।

 

यूनुस अलवी

नूंह, 

बुधवार को शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड के हालातों का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक व हरियाणा कॉंग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद पहुंचे। विधायक आफताब अहमद सीधे आपातकालीन वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने हालात का जायजा लेते हुए मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर समस्याओं को सुना।

 

आफताब अहमद नवजात शिशु विभाग पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं व उनके परिजनों से बातचीत कर वहाँ के हालातों का जायजा लिया। इसके अलावा विधायक अन्य वार्डों में भी गए और हालात देखे। निरीक्षण करने व मरीजों से बातचीत के बाद विधायक आफताब अहमद डाक्टरों से मिले और उसके पश्चात उन्होंने निदेशक डॉ मुकेश संग बैठक कर सुधार के लिए विस्तृत चर्चा की।

 

विधायक ने निदेशक से कहा कि मरीजों के बेहतर इलाज की दिशा में सार्थक कदम उठाए जाएं, एक्स रे, अल्ट्रा साउंड जैसी सुविधाओं के आभाव को सुधारा जाये, दवाइयों व जरूरी चीजों का आभाव ना हो, पूरे डाक्टरों व स्टाफ को नियुक्त किया जाए। आफताब अहमद ने जोर देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज को रेफरल अस्पताल नहीं बनने देना है ब्लकि रेफर तभी किया जाए जब अति आवश्यक हो अन्यथा यहीं अच्छा उपचार मरीजों को दिया जाए। इस दौरान डाक्टरों की टीम गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने पर भी चर्चा हुई जहां हाल ही में कैंसर जैसे काफी मामले संज्ञान में आये थे। विधायक ने कहा कि लोगों को जागरूक करने का कार्य लगातार होते रहना चाहिए।

बाद में विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से कहा कि जिला उपायुक्त से लेकर चंडीगढ़ में बैठे अधिकारियों, विधानसभा में भी वो लगातार मेडिकल कॉलेज के मामलों को उठा रहे हैं। बीते साल मेडिकल कॉलेज में भी बड़ा धरना-प्रदर्शन किया गया था ताकि यहां स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो। बीजेपी जजपा सरकार इस मेडिकल कॉलेज को सुधरना नहीं ब्लकि बदतर बनाने की दिशा में काम कर रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उनकी कॉंग्रेस सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज को इसलिए बनाया था ताकि यहां के लोगों की सेहत का ख्याल रखा जा सके, गरीब जरूरतमंदों को अच्छा इलाज मिल सके लेकिन 2014 में सत्ता परिवर्तन के पश्चात बीजेपी सरकार से इस मेडिकल कॉलेज को निराशा ही हाथ लगी है।

 

इस दौरान विधायक के साथ मरीजों के परिजन व स्थानीय जिम्मेदार

लोग मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website