Khabarhaq

रोडवेज विभाग की हड़ताल का मेवात में नहीं हुआ कोई असर

Advertisement

 

रोडवेज विभाग की हड़ताल का मेवात में नहीं हुआ कोई असर

हर रोज की तरह बुधवार को भी बसों का रहा आवागमन

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला उपयुक्त ने नियुक्त किए थे ड्यूटी मजिस्ट्रेट

 

यूनुस अलवी

नूंह(मेवात)

हरियाणा रोडवेज विभाग के सांझा मोर्चा संगठन द्वारा उनकी छुट्टियां कम करने से नाराज बुधवार को प्रदेश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया था लेकिन इसका असर मेवात में बिल्कुल ही नजर नहीं आया बल्कि बुधवार को पूरे जिले में बसे आम दिनों की तरह जारी रही। वही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुनहाना, नूंह, तावडू और फिरोजपुर झिरका के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए थे।

आपको बता दे की हरियाणा सरकार ने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की छुट्टी 33 से घटकर 18 कर दी है और यह आदेश 1995 से लागू कर दिया था जिस कारण हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ भारी रोस है इसी को लेकर बुधवार को सांझा मोर्चा के तहत रोडवेज विभाग की यूनियन ने प्रदेश व्यापी हड़ताल की थी। कर्मचारियों का कहना है कि पहले सरकार ड्राइवर और कंडक्टरों को 33 छुट्टियां देती थी लेकिन अब उनको घटकर 18 कर दिया गया है और इतना ही नहीं इसे 1995 से भी लागू कर दिया है जिससे कर्मचारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

वही रोडवेज कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी ने मंगलवार को ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त दिए थे।

नूंह जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 22 (।) व 23 (॥) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा यूनियन के आह्वान पर 24 जनवरी 2024 को रोडवेज कर्मचारियों के प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह, पुन्हाना, तावड़ू व फिरोजपुर झिरका बस स्टैंड पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए थे। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने पुन्हाना बस अड्डे पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई सुमित वर्मा, नूंह बस अड्डे व वर्कशॉप पर मेवात वाटर सर्विस डिवीजन के एसडीओ अजय देव, फिरोजपुर झिरका बस अड्डे पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीई वली मोहम्मद तथा तावड़ू बस अड्डे पर कृषि विभाग के एडीओ सतीश कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया था।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website