जिला नूंह में मनाया गया 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
=चार बीएलओ को नगद इनाम देकर किया सम्मानित
–नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह रहे मुख्यातिथि
–नए मतदाताओं को वितरित किए मतदाता पहचान पत्र व लकी ड्रा के तहत 14 नए मतदाताओं को दिए पेन ड्राइव
यूनुस अलवी
नूंह,
14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस वीरवार को लघु सचिवालय नूंह में मनाया गया, जिसमें नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह मुख्यातिथि रहे। उन्होंने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र वितरित किए व मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की शपथ दिलाई और बेस्ट बीएलओ को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र के निर्माण में मतदाता की भूमिका को समझाने, मतदाताओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने व चुनाव में सकारात्मक सांझेदारी की भावना बढ़ाने का अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि चुनाव में एक सजग व उत्साही नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे और देश की समृद्धि और विकास के लिए एक अच्छी सरकार चुनने में सहायक बने।
इस अवसर पर उन्होंने चार बेस्ट बीएलओ को नकद इनाम व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया, जिनमें प्रथम स्थान पर रहे गांव बीवां के अध्यापक जितेंद्र कुमार को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर रहे नूंह स्कूल के अध्यापक मकसूद को 11 हजार व तृतीय स्थान पर रहे गांव बिलोंडा के अध्यापक बलजीत को 5 हजार रुपए तथा पिनगवां के अध्यापक शाहून को दो हजार का इनाम देकर सम्मानित किया। इसके अलावा 11 अन्य बीएलओ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार चुनाव व मतदान विषय पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को भी नकद इनाम व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता में सालाहेड़ी कालेज की छात्रा नसरीन व उजीना स्कूल की छात्रा माही तथा भाषण प्रतियोगिता में पल्ला इंजीनियरिंग कालेज के छात्र अशोक व उजीना की छात्रा टीना को दो-दो हजार रुपए व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नूंह गर्ल्स स्कूल की छात्रा सुमैया, बदरपुर के छात्र नवीन, पिनगवां के छात्र पवन, चिल्ड्रन होम के छात्र विष्णु को एक-एक हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
नगराधीश ने नए मतदाता लकी ड्रा के तहत जिला के 14 नए मतदाताओं को पेन ड्राइव देकर सम्मानित किया तथा पांच नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए तथा दिव्यांग मतदाता शौकीन कोटला को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर राष्टï्रीय मतदाता शपथ भी दिलाई गई कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव में निर्भिकता व निष्पक्षता के साथ, जाति-लिंग भेदभाव के बिना मतदान जरूर करें। कार्यक्रम में अध्यापक शिक्षण संस्थान, फिरोजपुर नमक व शहीद ले. किरण शेखावत महिला कालेज सालाहेड़ी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर शिक्षा विभाग से एफएलएन संयोजक कुसुम मलिक, समाजसेवी राकेश जैन, नायब तहसीलदार चुनाव राजेंद्र हुड्ïडा, कानूनगो जयकुमार व सहायक मंगल सैन सहित अन्य स्टाफ उप
स्थित थे।
No Comment.