Khabarhaq

लोकसभा चुनावों में नव मतदाता देश के विकास के लिए मतदान करें: ज़ाकिर हुसैन

Advertisement

 लोकसभा चुनावों में नव मतदाता देश के विकास के लिए मतदान करें: ज़ाकिर हुसैन*

 

*नूँह विधानसभा का नमो नव मतदाता सम्मेलन हुआ आयोजित, भाजपा नेता ज़ाकिर हुसैन रहे मुख्य वक्ता*

News Link 

 

 

 

यूनुस अलवी

नूंह,

बृहस्पतिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के नव मतदाताओं को संबोधित किया।

नमो नव मतदाता सम्मेलन देश में विधानसभा स्तर पर आयोजित किया गया। नूँह विधानसभा का कार्यक्रम यासीन मेव डिग्री काॅलेज, नूँह में आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष केशव पंडित ने की। कार्यक्रम में सैंकडों नवमतदाताओं ने भाग लिया तथा सबसे पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना।

नूँह विधानसभा के नमो नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी नव मतदाताओं को मतदाता बनने की मुबारक़बाद व शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी नव मतदाताओं को मुबारक़बाद देते हुए देश के विकास व खुशहाली के लिए अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने देश के सभी नव मतदाताओं से आगामी लोकसभा में भाजपा के घोषणा पत्र के लिए सुझाव भी माँगे हैं। हुसैन ने कहा कि आज आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। विकासशील देशों की सूची से विकसित देशों की सूची की तरफ अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत देश ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। नरेन्द्र मोदी आज भारत के ही नेता नही हैं बल्कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं। उनके नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। मेवात क्षेत्र जैसे पिछड़े जिलों का भी लगातार विकास हो रहा है। देश का आम जन आज बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में सभी नव मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे, इसलिए देश के विकास व तरक्की के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान करने की अपील की।

ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में इतनी भारी संख्या में मोदी जी को सुनने के लिए वो पहुंचे, इसके लिए सभी नव मतदाताओं का धन्यवाद व आभार जताया।

सम्मेलन को युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष केशव पंडित व कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद आर्य ने भी संबोधित कर उन्हें नवमतदाता बनने की मुबारक़बाद दी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में देश की एकमात्र पार्टी जो देश को विकसित बनाने के लिए लगी हुई है, उसे वोट करें, जिससे देश विकसित बन सके।

इस अवसर पर जिला विस्तारक बलविन्द्र सिंह, यासीन मेव डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅo मौo ऐजाज खान, अल्ली प्रधान, वकील सरपंच टेरकपुर, अरसद पूर्व सरपंच, इमरान सरपंच, तौफिक खान, जाहिद आकेड़ा, युनुस आकेड़ा, आबिद सतपूतियाका, साहून रायपुरी, इसराईल नंबरदार, नसीम मैंबर टांईं आदि के अलावा सैंकडो नव मतदा

ता मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website