धूमधाम से मनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
–केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे मुख्यातिथि
–ध्वजारोहण के बाद जिलावासियों को देंगे अपना शुभ संदेश
यूनुस अलवी
नूंह,
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कल 26 जनवरी को यासीन मेव डिग्री कालेज, नंूह में धूमधाम व उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस समारोह में केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों के नाम अपना शुभ संदेश देंगे। कार्यक्रम से पहले वे शहीदी स्मारक पर जाकर देश के वीर शहीदों को नमन भी करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए है कि वे अपनी सभी तैयारियां व जरूरी प्रबंध सुनिश्चित कर लें। समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पानी व बिजली सहित सभी जरूरी प्रबंध समयबद्ध किए जाएं। उन्होंने बताया कि कल 26 जनवरी को प्रात: 9.55 बजे मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचेंगे व प्रात: 9.58 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरि. मा. विद्यालय उजीना, कंट्री ग्रामर स्कूल नूंह, बहुतकनीकी संस्थान मालब, राजकीय एसएसएस नूंह, राजकीय मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नूंह, डीएवी पब्लिक स्कूल नूंह, मदर्स प्राइड स्कूल नूंह के विद्यार्थी देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में जिला अग्रणी बैंक नूंह की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, होम लोन, डिजिटल आदि पर, कृषि एवं किसान कल्यान विभाग की ड्रोन स्प्रे व फसलों के बारे में, उद्यान विभाग की उच्च तकनीक के साथ बागवानी खेती, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की 24 घंटे आपातकालीन पशु चिकित्सा सेवाओं, पशु रोग निदान, पशु प्रजनन संबंधित सेवाओं पर व टोल फ्री नंबर 1962 की शुरूआत व कॉल सेंटर की स्थापना पर आकर्षक झांकिया निकाली जाएंगी।
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं व कार्यक्रमों, जन-स्वास्थ्य विभाग की जल जीवन मिशन व रेनीवेल परियोजना, ग्रामीण विकास अभिकरण की मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, दरी मेकिंग, चंगेरी, फुटबाल मेकिंग, मशरूम, सीएससी आदि, आयुष विभाग की आयुष ग्राम उजीना, वन विभाग की अरावली बचाओ-पर्यावरण बचाओ, डी.टी.ओ. की यातायात के नियमो की अनुपालना, हेलमेट व सीटबेल्ट संबंधी सभी यातायात नियमों पर आकर्षक झांकिया निकाली जाएंगी। गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। परेड में हरियाणा महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृहरक्षी बल, व विभिन्न स्कूलों की एनसीसी, प्रजातंत्र के प्रहरी व बैंड की टुकड़ियां भाग लेंगी।
इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। फिरोजपुर झिरका में उपमंडलस्तरीय समारोह में होडल के विधायक जगदीश नायर, उपमंडल पुन्हाना में जिला परिषद नूंह के चेयरमैन जान मोहम्मद तथा उपमंडल तावड़ू में एसडीएम तावड़ू मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सला
मी लेंगे।
No Comment.