पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर तीन नए कानून, साइबर अपराध, महिला एवंम् नशा विरुद्ध अपराध की निकाली विशेष झांकी
फोटो पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकली गई झांकी
यूनुस अलवी,
नूंह,
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां जिला नूंह में पुलिस के पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त रहे वही राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला एवं उपमंडल स्तर पर आयोजित समारोह में पुलिस की पुरुष एवं महिला सहित, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और गाइड आदि टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया। जिला पुलिस की पुरुष टुकड़ी को परेड में प्रथम स्थान एवं महिला टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं नूंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह की देखरेख में पुलिस द्वारा तैयार की गई तीन नए कानून के साथ-साथ आमजन को साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला एवम् नशा विरुद्ध अपराध बारे जागरूक करने पर आधारित नूंह पुलिस की झांकी गणतंत्र दिवस में आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही जिलावासियों को इस झांकी के माध्यम से नये कानूनों बारे जागरूक किया गया। आपको बता दें कि 2023 मे पास हुए तीन नए कानून (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023)के बारे में आमजन को जागरूक करने की जिला पुलिस की इस अनूठी पहल की मुख्य अतिथि के अलावा आयोजन में आये हुये अतिथियों ने प्रशंसा की ।
जिला पुलिस में उत्कृष्ट कार्य एवं अपराध पर अंकुश तथा अपराधियों पर नकेल कसने वाले पुलिस कर्मचारीयों को जिला एवं उपमंडल स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूंह ने सम्मानित हुए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No Comment.