केएमपी ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे के दौरान भी काटे 235 चालान
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल से निकल रहे केएमपी मुंबई एक्सप्रेस वे पर धुलावट केएमपी ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते ट्रैफिक नियमों को न मानने वालों के चालान भी कर रही है।
केएमपी ट्रेफिक थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों की इंटरसेप्टर गाड़ी से ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। जिसके तहत केएमपी मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के चालान किए गए हैं। वहीं लाइन चेंजिंग के 190 चालान और 45 चालान रॉन्ग पार्किंग के किए हैं। पुलिस वाहन चालकों से अपील भी कर रही है कि वाहन की गति को सामान्य रखें और अपने वाहन को अपनी ही दिशा में चलाएं। घने कोहरे के चलते दुर्घटना न हो इसको लेकर भी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जा रही है। ताकि कोहरे में सामने वाला वहां दिखाई दे सके, और दुर्घटनाओं पर रोक लगा सके।
No Comment.