तावडू का कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राईवेट स्कूलों को मात देगा, एम3एम ने लिया विद्यालय को गोद।
नसीम खान
तावडू,
शहर की थाने वाली गली में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को एम3एम फांउडेशन ने गोद ले लिया है। जिसके चलते यह सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूलों को मात देगा। इस स्कूल में एम3एम फांउडेशन द्वारा 20 कमरे नए बनाए जाएंगे व पुराने कमरों को रेनावेट किया जाएगा। यह जानकारी विद्यालय के प्रिंसिपल भारत गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 1967 में इस स्कूल का दर्जा बढाकर मिडिल स्कूल किया गया था। जबकि इससे पूर्व यह प्राइमरी स्कूल था। अप्रैल 2006 में इस स्कूल में सीनियर सैकंडरी स्कूल का दर्जा मिला। अब एम3एम फाउंडेशन ने इस स्कूल को गोद लेकर ऐसा भवन बनाने का निर्णय लिया है। जिसमें हा फलोर पर शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था व विश्राम गृह की व्यवस्था होगी।
स्कूल में ऊपर चढने के लिए सीढियों के साथ-साथ रैंप की व्यवस्था भी होगी। जिससे द्वियांग विद्यार्थियों व अध्यापकों को असुविधा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य विभागीय नियामानुसार कराया जा रहा है। इस स्कूल में अभी तक 14 कमरे बने हुए थे, जोकि बहुत कम थे। जिनमें कक्षा 6 से 12 तक के 23 सैक्शन बने हुए हैं। अब पीडब्ल्यूडी ने 3 कमरों को जर्जर घोषित किया हुआ है। जिनमें स्टाफ रूम, प्रिंसिपल कार्यालय व लाईब्रेरी के 3 कमरों को तोडा जा रहा है। इस स्कूल जिस कारण बच्चों की कक्षाएं बरामदे में लगानी पडती है। उन्होंने बताया कि यह भवन 12 सौ वर्ग गज में बना हुआ है। एम3एम द्वारा ग्राऊंड फलोर के ऊपर 3 फलोर ओर बनाएं जाएंगे। यह स्कूल उच्च स्तरीय स्कूलों में शुमार हो जाएगा। इस स्कूल के भवन को ऐसा रूप दिया जा रहा, जो पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
——–
No Comment.