Khabarhaq

तावडू के सब्जी व्यापारी शनिवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर रहेंगे। 

Advertisement

तावडू के सब्जी व्यापारी शनिवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर रहेंगे। 

 

नसीम खान 

तावडू,

शहर के सब्जी मंडी के व्यापारियों ने एक मुस्त फीस प्रणाली का विरोध में शनिवार से अनिश्चिितकालीन हडताल पर रहेंगे। क्योंकि किसी भी कार्य प्रणाली मे संशोधन उसे व्यापार के अनुकूल बनाने के लिए किया जाता है, जबकी नई प्रणाली व्यापार की संरचना के अनुसार बिल्कुल प्रतिकूल है। यह जानकारी सब्जी मंडी नेता गुलशन अरोडा ने दी।

उन्होंने कहा कि सब्जी और फल का उत्पादन पूरी तरह मौसम पर निर्भर करता है। जो भाव कल थे वो आज नही है और जो आज है वो कल नही होंगे। जब भाव स्थिर नही है तो टैक्स को कैसे स्थिर कर सकते है। वह कमीशन पर कार्य करते है और कमीशन उसे तब मिलती है जब वो माल बेचता है। साल के अंत बेचे जाने वाले माल का टैक्स भी वो साल के शुरुवात में कैसे दे सकता है। देश के किसी भी राज्य के किसी भी व्यापार मे पूरे साल का एडवांस टैक्स का ये अनोखा उधारण है। सब्जी और फल पर सरकार बहुत पहले फीस माफ हो चुकी थी, परन्तु करोना काल में आढतियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना सरकार का साथ दिया और बदले मे सरकार ने आढतियों पर 2 प्रतिशत का आन्शिक काल के लिए भार डाल दिया। जिसे कृषि मंत्री जे पी दलाल के वादे के अनुसार पिछले वर्ष माफ कर दिया था। परन्तु आज ये एकमुस्त एवं 1 प्रतिशत सुचारु टैक्स प्रणाली पेश करके व्यापारियों की कमर तोड दी है।


——-

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website