Khabarhaq

तावडू में चौक चौराओं से हटेगा अतिक्रमण, एसडीएम ने किया निरीक्षण। 

Advertisement

तावडू में चौक चौराओं से हटेगा अतिक्रमण, एसडीएम ने किया निरीक्षण।

 

नसीम खान

तावडू,

उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार व डीएसपी मुकेश कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शहर के पटौदी चौक का निरीक्षण किया। इस चौक पर सिंगनल लाईट चालू होने से कई दिनों से जाम की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर आए दिन इस चौक पर जाम लगा रहता है। जिसका मुख्य कारण अतिक्रमण होना है। शुक्रवार को इस चौक से ज्यौं ही अतिक्रमण हटाया गया, पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया। प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाया।

एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि चौराहे से 50-50 मीटर की दूरी पर ऑटो रिक्शा व रेहडियां लगी होनी चाहिए। ताकि किसी को जाम से परेशानी न हो। वहीं सोहना रोड पर बस क्यू सेल्टर भी बनाया जाएगा। चौक के चारों तरफ के रोड़ों पर जेबरा क्रॉसिंग बनाई जाएगी और चौक पर बने सार्वजनिक शौचालय को भी सुधारा जाएगा। वहीं चौक पर चारों तरफ नो पार्किंग के बोर्ड भी लगाऐ जाएंगे। एसडीएम ने चौक पर बिजली के खंबे जोकि बेकार खडे हुए थे उन्हें हटाने के लिए बिजली विभाग को आदेश दिए। वहीं सडक में बने गड्ढों को ठीक कराने के लिए भी नगरपालिका को आदेश दिए। इस दौरान शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, बिजली विभाग से शहाबुद्दीन, राजेश कुमार व नगर पालिका से बिल्डिंग इंस्पेक्ट आनंद किशोर सहित खुफिया विभाग मौजूद रहा।

 


——

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website