Khabarhaq

कार्यालों में भ्रष्टाचार और शहरों में अतिक्रमण नही होगा बर्दास्त एसडीएम लक्ष्मी नारायण

Advertisement

: कार्यालों में भ्रष्टाचार और शहरों में अतिक्रमण नही होगा बर्दास्त एसडीएम लक्ष्मी नारायण

 

चित्र परिचय : नवनियुक्त एसडीएम लक्ष्मी नारायण देश रोजाना से खासबतचित करते हुए

 

 

यूनुस अलवी 

नूंह,

लक्ष्मी नारायण ने मनीष शर्मा के तबादला के बाद पुनहाना एसडीएम का पदभार संभालने के बाद देश रोजाना से खास बातचीत की। पुनहाना के नवनियुक्त एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने कहा कि सरकारी कार्यालयों व पंचायत में भ्रष्टाचार और शहरों में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उठाने के भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

एसडीएम ने कहा कि शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने बारे जल्द ही नगर पालिका चेयरमैन व सचिव के साथ बैठक कर निर्देश दिए जाएंगे। क्षेत्र के बाजारों से लेकर सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं। पहले अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जाएगी, अगर इसके बाद भी वो अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं तो पुलिस बल को साथ अतिक्रमण हटाने के साथ ही उनके चालान भी काटे जाएंगे।

वहीं शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा, ताकि स्कूलों में शिक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो सके। वहीं कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की शिकायतों को सुनने के साथ ही उनका समय पर समाधान किया जाएगा। पंचायतों में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत उसे या विजिलेंस सहित अन्य संस्थानों में कर सकते हैं। जल्द ही उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ साथ उनके विभागो से संबंधित आदेश जारी कर सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने के आदेश दिए जायेंगे।

 

——————

लोगों से अपील है कि वो क्षेत्र का विकास करने में प्रशासन का सहयोग करें। अगर किसी पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो कार्यालय में आकर मुझसे संपंर्क कर सकता है। क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में क्षेत्रवासी भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अपने कस्बा और गांव को अतिक्रमण मुक्त बनाए।

 

लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website