तावडू के विद्यार्थियों ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल किए प्राप्त, विद्यार्थियों में उत्साह।
नसीम खान
तावडू,
शहर के वार्ड नंबर 10 में स्थित ग्रीन डेल्स पब्लिक स्कूल में ओलंपियाड प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बच्चों ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रांज मेडल प्राप्त किए। जिन प्रतिभागियों ने किसी भी विषय में भाग लिया था, उन सभी को प्रमाणपत्र वितरति दिए गए।
इस प्रतियोगिता में हिन्दी में 14 विद्यायियों ने भाग लिया जिसमें से बच्चों ने 6 गोल्ड, 3 सिल्वर, 1 ब्रंाज मेडल जीते। साईस विषय में 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे बच्चों ने 8 गोल्ड, 7 सिल्वर, 3 ब्रंाज मेडल प्राप्त किए। गणित में 30 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनमें बच्चों ने 8 गोल्ड, 5 सिल्वर, 1 ब्रंाज मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को ीाी प्रमाण पत्र दिया गया, जिन्होंने किसी भी विषय में भाग लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
——–
No Comment.