तावडू मेें शार्ट सर्किट से कंपनी के गार्ड की मौत, पुलिस ने की कार्रवाई।
नसीम खान
तावडू,
शहर के सोहना रोड पर स्थित धुलावट गांव के समीप एक कंपनी के बाहर गार्ड की डयूटी कर रहा व्यक्ति वार्ड रूम में शार्ट सर्किट के कारण मौत का ग्रास बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्ट मार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि सोहना रोड पर महराव लोजिस्टीक एंड ऐमबरियन एलटीडी कंपनी के गार्ड की शार्ट सर्किट के कारण मौत हो गई है। जिसकी पहचान इटावा के गांव गुलाबपुरा निवासी प्रदीप यादव के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के भाई विनय के बयान पर कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
———————————————-
——-
Author: Khabarhaq
Post Views: 429
No Comment.