तावडू में घर में घुस कर मारपीट कर सास-बहु को चोटिल करने सहित लगाए विभिन्न आरोप, मामला दर्ज।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के गांव भाजलाका निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के 4 लोगों पर घर में घुस कर मारपीट कर चोटिल करने सहित विभिन्न आरोप लगाए हैं। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर नामजद 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गांव भाजलाका निवासी जब्बार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 9 फरवरी दोपहर 12 बजे के लगभग वह तावडू तहसील में रजिस्ट्री कराने आया हुआ था। उसे फोन पर सूचना मिली कि घर पर झगड़ा हो गया है। वह अपने घर पंहुचा तो उसकी पत्नी रसीदन ने बताया कि 1 बजे के लगभग वह व उसकी पुत्रवधु सायरा खेत गांव भाजलाका में न्यार काट रही थी। उसी दौरान हसन मौहम्मद, रोशनी, मिनसर, साबिका निवासीयान गांव भाजलाका ने अपनी भैंस उनकी गेंहू की फसल में घुसाकर नुकसान कराया। जब उसने इसका एतराज किया और भैंस को खेत से बाहर निकालने के लिए कहा तो उक्त ने गाली गलौज शुरू कर दी व धमकाया कि अभी बताते है। कुछ ही देर में उक्त सभी अपने हाथों में लाठी, डंडे व फरसा लेकर आ गए और हमला कर दिया। रोशनी ने अपने हाथ में लिया हुआ फरसा उसके सिर में मारकर चोट मारी। मिनसर ने उसके बांये हाथ में लाठी मारकर हाथ तोड़ दिया। हसन व साबिना ने उसकी कमर, गर्दन में लाठिया मारी व पेट में लातें मारकर चोट मारी। जब उसकी पुत्रवधु सायरा बीच बचाव में आई तो उक्त ने सायरा के साथ भी लाठी डंडो से मारपीट करके उसकी गर्दन, कमर, मुंह, जांघ व माथे व पैर में काफी चोटें मारी। झगड़े का शौर सुनकर अब्दुल समद, कैफ, पहलु, सोयब व अन्य ग्रामीणों ने मौके पर आकर उनकी जान उक्त से बचाई। उसने अपनी पत्नी व पुत्रवधु को ईलाज के लिए सीएचसी तावडू में भर्ती कराया। यहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज नल्हहए नूह के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने जब्बार की शिकायत पर शनिवार रात विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—-
No Comment.