राज्य स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन
•शिकरावा गर्ल स्कूल की छात्राओं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिया जितने की बढ़ी उम्मीद
• प्रदेश क्षत्रिय प्रतियोगिता में नूंह, सोनीपत और रेवाड़ी की टीम में भाग ले रही हैं
• शिकरावा स्कूल की छात्राएं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंचने में सफल रही
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह जिला के गांव शिकरावा में सोमवार को राज्य स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के अलावा एससीईआरटी गुरुग्राम के अधिकारी बतौर जज मोजूद रहे।
आपको बता दे कि युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का पहला जिला स्तरीय आयोजन 22 नवम्बर को हुआ जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या स्कूल। शिकारावा प्रथम रही। उसके बाद प्रदेश के कमिश्नरी लेवल की 25 जनवरी को प्रतियोगिता आयोजित हुई उसमें भी शिकरावा स्कूल की लडकिया प्रथम रही। आज 12 फरवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
आपको बता दे की कमिश्नरी लेबल पर हुई प्रियोगिया में जहा फरीदाबाद से नूंह, गुरुग्राम से रेवाड़ी और करनाल कमिश्नरी सोनीपत जिला के स्कूल प्रथम आए थे। आज तीनो कमिश्नरी के बच्चो की अलग अलग युवा ग्राम पंचायत आयोजित की गई हैं। जिनमे शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को जज बनाकर भेजा गया है। जल्द ही तीनो स्कूलों का रिजल्ट निकाला जाएगा। वही शिकरावा के बच्चो और अध्यापकों को उम्मीद है की उनका स्कूल ही प्रदेश में टॉप आएगा। सोमवार को शिकरावा स्कूल में हुई प्रतियोगिता को देखकर सभी जजिज और आब्जर्वरों ने खूब सराहा है, फाइनल रजल्ट आना बाकी है, उम्मीद है लड़कियों की परफॉर्मेंस को देखकर लगता है कि शिकरावा स्कूल राज्य स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता में विजयी रहेगा।
आपको बता दे कि सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकरावा में युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया, इसमें लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया और सबने अलग अलग भूमिकाएं निभाई, प्रोग्राम में जजिज के तौर पर आए एससीईआरटी गुड़गांव और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नुंह और बाइट मालब से आधिकारियों ने बच्चों की दिल खोलकर प्रसंशा की और उनकी प्रस्तुति को सराहा, बाहर से आए हुए अतिथियों को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव के युवा सरपंच मनीष अहमद और मौजिज हजरात तथा स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। स्कूल के प्रिंसीपल हनीफ खान ने इस सफल संचालन के लिए सबका धन्यवाद किया, इस मौके पर एफ एल एन कोर्डिनेटर कुसुम मलिक ने अपने सम्बोधन में बेटियों की हौंसला अफजाई की और उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं बस उनको प्रोत्साहित करने और सही मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है। बाहर से आए जजिज साहिबान तथा आब्जर्वरों ने आज बेटियों द्वारा दी गई प्रस्तुति को देखकर कहा कि उनकी दुआ इन बेटियों के साथ है उनकी प्रस्तुति से लगता है कि शायद वो फाईनल भी जीत सकती हैं वही कमालुद्दीन स्टार टीचर ने मंच का शानदार संचालन किया।
No Comment.