Khabarhaq

• 18 जोड़ों की सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां ने एक साथ कराई सामूहिक शादी एक मुस्लिम जोड़ा भी रहा शामिल, सीएम ने सभी जोड़ों को दिए 71/71 हजार रूपये

Advertisement

• 18 जोड़ों की सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां ने एक साथ कराई सामूहिक शादी एक मुस्लिम जोड़ा भी रहा शामिल
• मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि
• मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी 18 जोड़ों को 71/71 हजार रुपए  आर्थिक मदद को दिए।
• वर वधुओं और उनके परिजनों ने समिति का किया धन्यवाद 
फोटो सामूहिक विवाह के दौरान सभी 18 दूल्हे
फोटो सीएम मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार वशिष्ठ को सम्मति करते समिति के सदस्य
यूनुस अलवी
नूंह (मेवात)
सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां कि ओर से बुधवार को 18 सामूहिक जोड़ों की शादियां कराई गईं। जिनमें एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल था। कस्बा पिनगवां स्थित शनि मंदिर परिसर में शादी समारोह का आयोजन किया गया। हिंदू लड़कियों की पंडित के माध्यम से सात लिए गए वही मुस्लिम जोड़े का काजी से निकाह पढ़ाया गया। शादी में जहां हिंदू मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने बढ़चर कर हिस्सा लिया वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार वशिष्ठ पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सही जोड़ो को मुख्यमंत्री की ओर से 71/71 हजार रुपए देने की घोषणा। शादी के मौके पर सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां की और से सभी जोड़ों को रोजमर्रा घर की जरूरत का डबल बेड, फ्रिज, कूलर, बर्तन सहित काफी समान के अलावा सोना और चांदी का भी जरूरी जेवर दिया गया। वही सभी लोगो का दावत का इंतजाम किया गया और सभी दूल्हों की बैंड बाजों के साथ घुड़चड़ी भी कराई गई। अपनी हैसियत से लोगो ने बेटियों का कन्यादान भी किया।सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां की ओर से सामूहिक शादी समारोह का तीसरा आयोजन था। समिति अब तक करीब तीन दर्जन गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह करा चुकी है।
नगीना की रहने वाली दुल्हन वर्षा का कहना है कि बहुत अच्छा कार्य हो रहा है  गरीब मां-बाप के लिए बहुत अच्छा फायदा है उनके लिए ये सम्मेलन एक सहारा बन रहा है। दहेज का सारा सामान दिया जा रहा है  इस सम्मेलन से एहसास हुआ है कि बेटियों को मां-बाप बोझ ना समझे और समिति का यह अच्छा कदम है खास तौर पर गरीब मां-बापो के लिए।
 वही दूल्हा अनुराग का कहना है कि यह बहुत अच्छा सम्मेलन है। गरीबों के लिए फायदा बंद है और दहेज का सभी सामान दिया जाता है अच्छी व्यवस्था होती है खाने की पीने की ऐसा महसूस नहीं होता कि वह एक सम्मेलन में शादी कर रहे हैं या घर पर और उन्होंने कहा इसी शादियां होती रहनी चाहिए जिससे दहेज रूपी कुप्रथा को खत्म किया जा सके।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि निश्चित रूप से समिति कल्याणकारी कार्य कर रही है। इसे कार्यक्रम दहेज प्रथा जेसी कुप्रथा को खत्म करेगा। ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खूबसूरती है कि यह किसी एक जाति और धर्म का नहीं है बल्कि हिंदू मुस्लिम की बेटियों की यहां मिलकर शादी हुई है जो आपसी भाईचारा की एक मिसाल कायम होगी। मुकेश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि सभी 18 जोड़ों को मुख्यमंत्री की ओर से 71/71 हजार रुपए दिए जाएंगे और यह पैसे सभी जोड़ों के खाते में डाले जाएंगे।
वही समिति के अध्यक्ष शेखर सिंगला ने कहा कि यह उनका तीसरा भाग सामूहिक सम्मेलन है। जो पिनगवां के इतिहास में पहली बार हो रहा हे जिसमे 18 कन्याओं की शादी एक साथ कराई जा रही है। इस समारोह में 17 हिंदू और एक मुस्लिम जोड़ा है शामिल है। उनका कहना हे कि समिति का मुख्य उद्देश्य है कि सर्व समाज का उत्थान हो। इसी वजह से उनकी समिति का सहयोग सभी हिंदू मुस्लिम मिलकर करते हैं।
कस्बा पिनगवां के युवा सरपंच मनोज कुमार ने कहा कि शादी से एक साल पहले लोगो से फॉर्म लिए जाते हैं। इस बार 21 जोड़ो की शादी करने की योजना थी लेकिन समारोह में केवल 18 हो जोड़े पहुंच सके हैं। उनका कहना है की इस समारोह की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एक मिसाल है। उनका  कहना है कि इस शादी समारोह को सभी प्रमुख लोग मिलकर ऐसे करते हैं कि जैसे खुद की शादी हो रही हो, इसलिए किसी को यह महसूस नहीं होता कि यह शादी समारोह में हो रही है या घर पर।
समिति के संरक्षक कुशल सिंगला का कहना है कि ये एक  सामाजिक संस्था के माध्यम से शादी समारोह किया जाता है। जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सभी बेटियों के लिए जरूर का सामान दिया जाता है।
इस मौके पर प्रधान शेखर सिंगला,
उप प्रधान सतीश अग्रवाल, महासचिव शोभा गुर्जर, सचिव संजीव पोपली, सह संरक्षक कौशल सिंगला, प्रबंधक मनोज सरपंच, वरिष्ठ समाज सेवी मनीष सिंगला सलाहाकार,
सचिव सुधीर गोयल, कोषाध्यक्ष रॉकी गर्ग, महासचिव अरूण गौतम, सह प्रभारी नन्दू सिंगला, मीडिया प्रभारी विजय पटेल, अमर गोयल, नरेश वशिष्ठ, भूपेश बंसल, फूलचन्द सिंगला, लक्ष्मण गौतम, अशोक गौतम, पं. वेदभूषण, मा. चन्द्रभान सहित काफी प्रमुख लोग मोजूद रहे।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website