Khabarhaq

9 मार्च को बडकली चौक पर मनाया जाएगा राजा हसन खान का शहीदी दिवस – मुकेश वशिष्ठ मीडिया कोऑर्डिनेटर सीएम मनोहर लाल

Advertisement

9 मार्च को बडकली चौक पर मनाया जाएगा राजा हसन खान का शहीदी दिवस – मुकेश वशिष्ठ मीडिया कोऑर्डिनेटर सीएम मनोहर लाल

 

फोटो मुकेश वशिष्ठ मीडिया कोऑर्डिनेटर मुख्यमंत्री हरियाणा

 

यूनुस अलवी

नूंह, 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार ने बताया कि वतन परस्त शहीद हसन खान मेवाती का शहीदी दिवस 9 मार्च को बडकली चौक पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। उन्होंने यह जानकारी बुधवार को कस्बा पिनगवां में पत्रकारों को दी।

मुकेश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि शहीद हसन खान ऐसे पहले देश और दुनिया के पहले वतन परस्त बहादुर राजा थे जिन्होंने कभी धर्म जाति और वतन की खातिर कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने हमलावर बाबर के खिलाफ 12000 घुड़सवार सैनिकों को साथ लेकर दूसरे वतन परस्त राणा सांगा के साथ मिलकर कान्हा के मैदान में बाबर से तब तक युद्ध लड़ा जब तक वह 12000 घुड़सवारों के साथ शहीद नही हो गए। ऐसी वतन परस्ती और शहीदी शायद ही किसी को नसीब होगी। इतना ही नहीं राजा हसन खान मेवाती तो वतन परस्त और देशभक्त थे ही साथ ही मेवाती भी उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं। मेवाती भी देश के सबसे बड़े वतन परस्त मुस्लिम है।

उन्होंने कहा कि इस मौके पर मेवात के बढ़कली चौक पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेवात के लोगों के लिए जहां कई सौगात देंगे वही राजा हसन खान मेवाती के नाम से भी कई इलाके की मांगों को मंजूर करेंगे।

उन्होंने बताया की हाल ही में मेवात के प्रमुख लोगों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा फरीदाबाद में की गई एक बैठक में कुछ मांगे शाहिद हसन खान मेवाती को लेकर आई थी जिनमें मुख्य रूप से प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के सामने अडबर चौक पर वतनपरस्त राजा हसन खां की विशालकाय प्रतिमा लगाई जाए। मेवाती शहीदों की याद में संग्रहालय स्थापित किया जाए, राजा हसन खां के नाम पर प्रदेश स्तरीय आवार्ड शुरू किया जाए, नगीना – तिजारा रोड का नाम राजा हसन खां मेवाती रखा जाए, नगीना स्थित सरकारी काॅलेज का नाम राजा हसन खां सरकारी काॅलेज रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने प्रमुख लोगों द्वारा रखी गई मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया और कहा कि जो प्रतिनिधिमंडल ने मांगे रखी है इन पर अमल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 15 मार्च 1527 को राजा हसन खान कांहवा के मैदान में 12000 घुड़सवारों के साथ बाबर से युद्ध करते हुए शहीद हो गए थे। मेवात में हर वर्ष सामाजिक लोग उनका 15 मार्च को शहीद दिवस मनाते हैं। लेकिन इस बार 9 मार्च को उनका शहीदी दिवस मनाया जा रहा है क्योंकि 11 मार्च के बाद रमजान माह शुरू होने वाला है। रमजान के महीने में लोगो को परेशानी ने हो इसी को लेकर यह समारोह 9 मार्च को बडकली चौक पर किया जा

रहा है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website