बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रा.व.मा.वि.टांई में लगाया गया आयुष स्वास्थ्य कैम्प: डा. यशबीर गहलावत
यूनुस अलवी
नूंह,
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रा.व.मा.वि. टांई में
फ्री आयुष चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि मास्टर जमील अहमद टांई, डा. यशबीर गहलावत, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी नूंह, मास्टर अशरफ हुसैन, डा. शशांक, डा. मौ. अरसद व डा. सीमा द्वारा दीज प्रज्जवलित कर किया गया व मां सरस्वती की फोटो पर पुष्प अर्पित किए। इस कैम्प में आयुर्वेदिक यूनानी, होम्योपैथिक,
योग व पंचकर्म पद्वति द्वारा सभी प्रकार की जटिल की बीमारियों का फ्री ईलाज किया गया और फ्री दवाईयों का वितरण किया गया। इस कैंप में बच्चों, महिलाओं व वृद्धों का ईलाज किया गया जिसमें 40 मरीजों को खुन की कमी के लिए भी दवाईयां दी गई। इस कैम्प में 42 मरीजों का बी.पी. व शुगर आदि चैक किया गया। इस कैम्प में कुल 402 लोगों को लाभान्वित किया गया ।
इस कैम्प में डा. तरुण शर्मा पंचकर्मा स्पेशलिस्ट द्वारा पंचकर्मा व हरि किशन व राजेश कुमार योग सहायक द्वारा उपस्थित लोगों को योगा कराया गया व इसके लाभों के बारे में
आमजन का बताया गया । इस कैम्प में डा. अरुण शर्मा, डा. संजय, डा. हेमराज, डा. असलम अली, डा. जुबेर अहमद, डा. राशिद, डा. आबिद, डा. अतुल व जफर अहमद, जुबेर अहमद सहित अन्य आयुष स्टाफ उपस्थित रहा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 269
No Comment.