Khabarhaq

मेवाती प्रतिभा :– • नेशनल स्कूल गेम्स में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीत कर सामिर खान ने किया मेवात का नाम रौशन 

Advertisement

मेवाती प्रतिभा :–
• नेशनल स्कूल गेम्स में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीत कर सामिर खान ने किया मेवात का नाम रौशन 
 • सामिर खान से पदक जीतने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई
• सामिर खान ने राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में कांस्य पदक जीतकर कर मेवात वासियों को दिया बसंत-पंचमी का तोहफा 
फोटो विद्यालय खेलों में लिफ्ट लगाते हुए कांस्य पदक विजेता सामिर खान
यूनुस अलवी
नूंह,
बिहार की राजधानी पटना में 13 से 16 फरवरी तक आयोजित हो रहे नेशनल स्कूल गेम्स में बुधवार 14 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभअवसर पर जिले के गांव सूडाका निवासी एवं ग्रीनफील्ड पब्लिक हाई स्कूल नूँह की नौवीं कक्षा के छात्र सामिर खान सुपुत्र अल्ली पहलवान ने 61 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच में 98 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क में 122 किलोग्राम कुल 220 किलोग्राम वजन उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त मेवात और हरियाणा का नाम रौशन किया है। सामिर खान की उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी  परमजीत चहल ने कहा कि हमें सामिर खान से राष्ट्रीय विद्यालय खेलों में पदक लाने की शतप्रतिशत उम्मीद थी क्योंकि सामिर खान इससे पहले भी खेलो इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर छठी पोजीशन प्राप्त कर चुका है। सामिर खान के कोच अंतरराष्ट्रीय लिफ्टर मास्टर आबिद हुसैन यह खबर सुनते ही कहा कि सामिर का पदक जीत कर लाना अन्य लिफ्टर्स के लिए एक प्रेरणा का काम करेगा। सामिर का बड़ा भाई ज़हीर खान भी हाल ही में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 61 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं वहीं उनके पिता अल्ली पहलवान भी 1992 में राष्ट्रीय विद्यालयी खेलों में 52 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती में सिल्वर मेडलिस्ट रहे हैं। सामिर के पदक जीतने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नूँह में खेल गतिविधियों का संचालन कर रहे सहायक शिक्षा अधिकारी डा०अमित यादव ने कहा कि सामिर के अंदर प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि भविष्य में यह युवा राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कोई ना कोई पदक अवश्य प्राप्त करेगा। खेल प्रेमी एवं जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने बताया कि सूडाका  गांव में कोंटल परिवार शुरू से ही खेलों में क्षेत्र का नाम रोशन करता रहा है। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूँह के प्राचार्य मुकेश शास्त्री ने भी सामिर की उपलब्धि की सराहना की है।
टीम इंचार्ज व कोच अरूण सांगवान ने कहा कि सामिर ने 220 किलोग्राम वजन उठाकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।
इस खुशी में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में शामिल कुश्ती कोच हाजी खान मोहम्मद रिठोडा,हाजी अशरफ मेवाती एवं हाजी अकबर सलम्बा ने सामिर खान के कोच आबिद हुसैन को गुलदस्ता भेंट कर तथा सामिर के पिता अल्ली पहलवान को पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website