Khabarhaq

मजदूर तथा व्यापारी भाइयों को साथ लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में कार्य का बहिष्कार करेंगे, ओमबीर सिंह। 

Advertisement

 

मजदूर तथा व्यापारी भाइयों को साथ लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में कार्य का बहिष्कार करेंगे, ओमबीर सिंह। 

 

नसीम खान 

तावडू,

केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को लेकर सरकार एवं किसानों का संयुक्त मोर्चा एक बार फिर आमने-सामने दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं 2 दिन पहले हरियाणा तथा पंजाब के किसान अपनी पूर्वी मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर प्रदर्शन करना चाहते हैं। लेकिन सरकार के द्वारा दिल्ली के शंभू बॉर्डर को पूर्णतय सील कर वहां पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। लेकिन किसानों के दिल्ली में प्रवेश करने को लेकर सुरक्षा बलों के द्वारा किसानों पर हुई कार्रवाई से नाराज भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के निर्देश पर आगामी 16 फरवरी को कार्यकर्ता अपने मजदूर तथा व्यापारी भाइयों को साथ लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में कार्य का बहिष्कार करेंगे। यह जानकारी किसान नेता ओमबीर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर आज शुक्रवार को सभी कार्यकर्ता अपने कार्य का बहिष्कार कर बहिष्कार दिवस के रूप में मनाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े तमाम मजदूर व्यापारी भी इस बहिष्कार दिवस सफल बनाने में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी कानून बनाए थे, लेकिन किसानों के संयुक्त मोर्चा के द्वारा राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर 13 माह धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन कानून को वापस लेने का वादा किया था, जो अब तक वापस नहीं किए हैं। उन्होंने बहिष्कार दिवस को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है।


——–

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website