Khabarhaq

तावडू में लगे एटीएम पूर्णत: बिजली पर निर्भर, उपभोक्ता परेशान। 

Advertisement

 

तावडू में लगे एटीएम पूर्णत: बिजली पर निर्भर, उपभोक्ता परेशान। 

 

 

नसीम खान 

तावडू,

शहर में लगे एटीएम पूरी तरह बिजली पर निर्भर है। बिजली जाने पर यह एटीएम बंद हो जाते हैं। नगर में विभिन्न बैंकों के एटीएम लगे हैं जो बिजली जाने के बाद बंद हो जाते हैं और बिजली आने पर ही चालू होते हैं। क्योंकि इन्हें चालू करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की हुई है। इसकी वजह से जरूरत पडऩे पर एटीएम उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

एटीएम उपभोक्ता गोबिंद सिंह, करण सिंह, मनोहर लाल, मनोज कुमार, रवीन्द्र, दिनेश कुमार, अमन सिंह, लालू, हरभगवान, नरेश कुमार, लाल सिंह, हनुमान सिंह, राजकुमार, संदीप यादव, अमित कुमार, लोकेश आदि ने बताया कि शहर में लग एटीएम बिजली जाने पर बंद हो जाते है। इनमें बिजली जाने के बाद इंनवेटर व जरनेटर की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। एटीएम उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनको भारी परेशानी होती है, उन्होंने बताया कि एटीएम से रूपये निकालते समय बिजली चले जाने पर कई बार उनका बैलंस कट जाता है और पैस भी नहीं निकलते व कई बार एटीएम कार्ड भी मशीन में फं स जाता है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बैंको के आला अधिकारियों से बिजली पर निर्भर सभी एटीएम मशीनों में बिजली की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि उपभोक्ताओं को इधर उधर चक्कर लगाने के लिए भटकना न पड़े और परेशानियों का सामना न करना पडे।

——————————————-——

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website