Khabarhaq

भाजपा नेता सलीम सरपंच हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी की रेवाड़ी रैली के लिए हुए रवाना

Advertisement

भाजपा नेता सलीम सरपंच हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी की रेवाड़ी रैली के लिए हुए रवाना

 

तसलीम अलवी

नूंह,

 

पुनहाना विधानसभा से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवम गांव लुंहिगा कला गांव के सरपंच सलीम शुक्रवार को रेवाड़ी पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में एक काफिले के साथ रवाना हुए।

रैली में रवाना होने के वक्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए सलीम सरपंच ने कहा कि मेवातवासियों के लिए आज खुशी का दिन, एम्स बनने से सबसे ज्यादा मेवात के लोगों को लाभ मिलेगा

आपको बता दे कि सलीम सरपंच के नेतृत्व में पुनहाना विधानसभा से सैंकड़ों बसों व गाडियों के काफिले के साथ हजारों कार्यकर्ता रेवाड़ी जिले के माजरा भालखी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए रवाना हुए। आज प्रधानमंत्री द्वारा रेवाड़ी जिले में एम्स का शिलान्यास किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की। एम्स से दक्षिण हरियाणा व खासतौर पर मेवात क्षेत्र को बड़ा फायदा होगा।

मेवात क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में मोदी प्रति भारी जोश व उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने मेवात क्षेत्र को विकास व रोजगार के मामले में बहुत तेजी से गति दी है। अति पिछड़ा मेवात क्षेत्र आज विकास में बहुत तेजी से नई ऊंचाईयों को छू रहा है और यह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री की ईमानदारी व अच्छी सोच की बदौलत संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले 10 वर्षों में विकास की नई ऊंचाईयों को छुआ है। मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विश्व में एक अलग ही पहचान बनाई है। आज हमें जरूरत है कि हम भाजपा के साथ चलें एक बार फिर से भारी बहुमत से मोदी सरकार बनाएँ। उन्होंने कहा कि मोदी व मनोहर लाल के नेतृत्व में मेवात क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है।

उन्होंने बताया की मेवात के लोग मोदी जी द्वारा मनोहर लाल द्वारा मेवात में किए गए विकास कार्यों से खुश हैं , साथ ही मेवात के लोग मनोहर लाल सरकार में बिना खर्ची पर्ची के दी जाने वाली नौकरियां से बहुत प्रभावित हैं । मेवात में जितनी नौकरियां मनोहर लाल सरकार में लगी हैं ,उतनी नौकरियां उससे पहले कभी नहीं लगी । दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सौगात मेवात को दी गई इसके लिए समस्त मेवात वासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मनोहर लाल जी के दिल से शुक्रगुजार हैं और मेवात के लोगों ने यह तय कर लिया है इस बार मेवात में भी कमल खिलाकर मेवात के विकास को और बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के हाथों को मजबूत करेंगे । मेवात के लोगों में इस रैली को लेकर बहुत उत्साह है जोश है ,उमंग है और शुक्रवार को पूरे जोश के साथ एक बड़े काफिले के साथ बड़ी संख्या के साथ रेवाड़ी रैली में मेवात की धूम रही। 

इस अवसर पर उनके साथ पुनहाना विधासभा के हजारों लोग शामिल हुए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website