तावडू शहर सभी सड़क व वार्डो को अंधेरे से मिलेगा जल्द छुटकारा : सचिव सुमित शर्मा
नसीम खान
तावडू,
शहर वासियों का स्ट्रीट लाइटों को लेकर अब इंतजार खत्म होने वाला है। शहर की सभी सड़कों पर छाए हुए अंधेरे से अब छुटकारा मिल जाएगा। नगर पालिका ने स्ट्रीट लाइटों को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है जो की दो सप्ताह के अंदर-अंदर पूरे शहर को रोशनी से जगमग कर दिया जाएगा। अब शहर के किसी भी मार्ग व वार्ड को अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही नगर पालिका सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द शहर को लाइटों से जगमग कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है और लाइट लगाने के साथ-साथ ही इनकी देखरेख भी समय-समय पर की जाएगी। अभी अधिकतर वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं है लेकिन जिन वार्डों में लाइट लगी हुई थी उनको सुधार के लिए उतारा गया लेकिन अब तक भी वापस नहीं लगाई गई है। उतर गई स्ट्रीट लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइट लगाई जाएगी।
बल्कि गली में लगे पोलो पर लगाई जाएगी। और जिनके घरों पर स्ट्रीट लाइट लगी हुई है उनको उतार कर पोलो पर ही लगाया जाएगा। … इसी कड़ी में नगर पालिका कार्यालय में हो रहे विकास कार्यों व प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शहर वासी बहुत ही ज्यादा परेशान थे लेकिन पूर्व प्रधान नगर पालिका कर्म सिंह ने बताया कि नगर पालिका कार्यालय में हो रहे विकास कार्यों व प्रॉपर्टी आईडी संबंधित शहर में पालीका सचिव सुमित शर्मा के आने से काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि आमजन का कागजी कार्य बड़े ही तत्परता से किया जा रहे हैं। नगर पालिका से संबंधित कैसा भी कार्य हो उसको तत्परता से किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन : 1 नगरपालिका सचिव सुमित शर्मा: 2 पूर्व उपाध्यक्ष कर्म सिंह नगर
पालिका
No Comment.