तावडू से गुरूग्राम गई महिला नहीं पहुंची दुकान, गुमशुदगी का मामला दर्ज।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के गांव मौहम्मपुर अहीर की पाटिया ढाणी से 35 वर्षीय महिला घर से दुकान जाते समय लापता हो गई। पुलिस ने लापता के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गांव मौहम्मदपुर अहीर की पाटिया की ढाणी निवासी युसूफ उर्फ भूरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने जिला गुरूग्राम के गांव सिखोपुर में दुकान की हुई है। उसकी 35 वर्षीय पत्नी रजिया सांय 4 बजे के लगभग दुकान पर आने के लिए घर से निकली थी। जो दुकान पर नहीं पहुंची। उसने अपने तौर पर आस-पास और रिस्तेदारी में पता किया, लेकिन पुछ पता नहीं चला। जबकि उसकी पत्नी का मोबाईल फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने युसुफ की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 102
No Comment.