तावडू में सडक दुर्घटना में 16 वर्षीय युवक की मौत, मामला दर्ज।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के गांव राहेडी के समीप एक तेजरफ्तार कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस सडक दुर्घटना में बाइक पर सवार घायल युवक को उपचार के लिए ले जाते समय उसने दम तोड दिया। पुलिस ने बाइक चालक की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव धुलावट निवासी शारुख ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शनिवार को प्रात: 9 बजे के लगभग वह व मामा का लडक़ा सकील अहमद उम्र 16 साल निवासी गांव धुलावट बाईक पर सवार होकर गांव धुलावट से तावडू की तरफ आ रहे थे। बाईक को वह चला रहा था और सकील अहमद पीछे बैठा हुआ था। जब वह सोहना रोड़ पर गांव राहेडी मोड़ के नजदीक पहुंचे तो तावडू की तरफ से एक कार चालक अपनी कार को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए लाया और बाईक में सीधी टक्कर मार दी। इस सडक दुर्घटना में वह सडक़ के साथ कच्चे रास्ते में जा गिरा और मामूली चोटें लगी। जबकि सकील अहमद सडक़ पर ही गिरा जिस कारण उसके सिर व अन्य जगह काफी चोटें लगी। कार चालक अपनी कार को मौके पर ही छोडक़र भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर परिवार वाले सकील अहमद को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नल्हड़ नंूह के लिए ले जा रहे थे तो रास्ते में ही सकील अहमद ने दम तोड दिया। पुलिस ने शारूख की शिकायत पर कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
No Comment.