तावडू में 23 वर्षीय युवक घर से लापता, पुलिस कार्रवाई में जुटी।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के गांव राहेडी में एक घर से 23 वर्षीय युवक अचानक गायब हो गया। पुलिस ने पीडित पिता की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी।
गांव राहेडी निवासी सोहराब ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 13 फरवरी को सांय 4 बजे के लगभग उसका 23 वर्षीय पुत्र नजाकत घर से अचानक गायब हो गया। जिसका काफी छानबीन आस-पडौस व रिश्तेदारी में की। लेकिन उसके पुत्र का कुछ पता न चला। उसके पुत्र का मोबाईल फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 121
No Comment.