तावडू में गाडी को आटो चालक ने किया क्षतिग्रस्त, मामला दर्ज।
नसीम खान
तावडू,
क्षेत्र से निकल रहे केएमपी एक्सप्रैसवे पर एक आटो चालक ने गाडी में टक्कर मार दी। इस सडक दुर्घटना में गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। गाडी चालक ने आटो चालक को नुकसान के बारे में कहा तो उसने गाडी को डंडे से क्षतिग्रस्त कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने गाडी चालक की शिकायत पर आटो के अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जिला महेन्द्रगढ के गांव गोमला निवासी मोनू ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 29 फरवरी को दोपहर ढाई बजे के लगभग वह सोहना से तावडु की तरफ गाडी में मैडम मेघ एवं भूवनेश सैनी के साथ जा रहा था। सोहना की पहाडी और केएमपी के बीच एक ऑटो चालक ने गाडी में साईड से टक्कर मार दी। जो उसने अपनी गाड़ी रोककर ऑटो चालक से गाडी में नुकसान करने बारे कहा तो ऑटो चालक ने अपने ऑटो में से डंडा निकालकर उसकी गाड़ी के सीसे में मारा व उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। वह अपनी जान बचाकर गाड़ी को साईड से भगा ले गया। वहीं अज्ञात चालक ने उसकी गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मोनू की शिकायत पर आटो के अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया
है।
No Comment.