Khabarhaq

शादी की खुशी में बज रहा था डीजे फायरिंग में एक बच्चा घायल

Advertisement

शादी की खुशी में बज रहा था डीजे फायरिंग में एक बच्चा घायल
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत
फोटो घायल बच्चा ट्रॉमा सेंटर दिल्ली में भर्ती
यूनुस अलवी
नूंह,
  नूह जिला के थाना पिनगवा के गांव नरियला में शादी की खुशी में बीती रात डीजे बज रहा था। इसी दौरान अचानक किसी ने फायरिंग कर दी और एक 10 साल के बच्चे को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत मांडेखेड़ा के आल आफीया अस्पताल पहुंचाया और उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। फिलहाल परिजनों ने पिनगवां थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत देती है और पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
  गांव रनियाला निवासी मुबीन खान ने बताया कि रविवार को उनके गांव के खुर्शीद के लड़की की शादी है और शनिवार की रात्रि शादी की खुशी में गांव में डीजे बज रहा था और बच्चे नाच रहे थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने फायरिंग कर दी जिसमें गांव के ताहिर हुसैन के 10 साल के लड़के के पीछे से बाजू के नजदीक गोली लग गई और फंस गई उसे तुरंत मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली के ड्रामा सेंटर भेज दिया। मुबीन खान ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है गोली को शरीर से निकाल दिया गया है। और उसका इलाज चल रहा है।
 वही पिनगवां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घायल अयान के चाचा इजहार की तरफ से शिकायत मिल गई है कि फायरिंग से बच्चों के घायल हुआ है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्दी ही जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website