शादी की खुशी में बज रहा था डीजे फायरिंग में एक बच्चा घायल
• परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत
फोटो घायल बच्चा ट्रॉमा सेंटर दिल्ली में भर्ती
यूनुस अलवी
नूंह,
नूह जिला के थाना पिनगवा के गांव नरियला में शादी की खुशी में बीती रात डीजे बज रहा था। इसी दौरान अचानक किसी ने फायरिंग कर दी और एक 10 साल के बच्चे को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत मांडेखेड़ा के आल आफीया अस्पताल पहुंचाया और उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। फिलहाल परिजनों ने पिनगवां थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत देती है और पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
गांव रनियाला निवासी मुबीन खान ने बताया कि रविवार को उनके गांव के खुर्शीद के लड़की की शादी है और शनिवार की रात्रि शादी की खुशी में गांव में डीजे बज रहा था और बच्चे नाच रहे थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने फायरिंग कर दी जिसमें गांव के ताहिर हुसैन के 10 साल के लड़के के पीछे से बाजू के नजदीक गोली लग गई और फंस गई उसे तुरंत मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली के ड्रामा सेंटर भेज दिया। मुबीन खान ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है गोली को शरीर से निकाल दिया गया है। और उसका इलाज चल रहा है।
वही पिनगवां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घायल अयान के चाचा इजहार की तरफ से शिकायत मिल गई है कि फायरिंग से बच्चों के घायल हुआ है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्दी ही जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 140
No Comment.