परीक्षा केन्द्र पर नकल फैंकने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ख़बर हक़
नूंह :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में पुलिस लगातार नकलचियों पर कार्रवाई कर रही है। शनिवार को हुए 10 वीं कक्षा के हिंदी के पेपर में नूंह के मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नकल फेंकने के मामलों में नूंह शहर थाना पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। नूंह शहर थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि एसपी नरेंद्र बिजारनिया के दिशानिर्देशों के अनुसार शांति पूर्ण परीक्षा करवाने के लेकर पुलिस बाहरी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बोर्ड परीक्षाओं में नकल विरोधी अभियान के तहत गठित टीम ने 4 आरोपियों को परीक्षा केंद्र के बाहर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र साहुन , रिजवान पुत्र सकील ,दाऊद पुत्र इलियास और हुसैन पुत्र फरयाज के रूप में हुई। पुलिस सख्ती से नकल फैंकने वाले लोगों पर कार्यवाही कर रही है। नकल ना हो इसके लिए पीसीआर लगातार सेंटरों पर गश्त करने में लगी हुई है। ताकि नकल फैंकने वाले तत्व परीक्षा सेंटरों से दूरी बनाए रखे।
फोटो : पुलिस द्वारा पकड़े गए नकल फैंकने वाले चारों आरोपी।
No Comment.