तावडू में अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति किया काबू, मामला दर्ज
नसीम खान
तावडू,
उप मंडल के गांव धुलावट पुल के समीप से पुलिस ने सूचना पर एक व्यक्ति को देश से देसी कट्टे सहित काबू कर लिया पुलिस ने नाम जाट व्यक्ति के खिलाफ आर्मजेक्ट का मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस क्राइम की रोकथाम के लिए शहर के सोहना बाईपास टी पॉइंट पर मौजूद थी कि सूचना मिली गांव बड़ा का निवासी मोहम्मद नासिर अपने पास अवैध हथियार रखना है जो आज भी अवैध हथियार को लेकर कहीं जाने की फिराक में धुलावट पुल के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने रेड मारी जहां एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज तेज कदमों से भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने शक की बिना पर व्यक्ति को काबू कर लिया जिसने अपनी पहचान गांव पूरा का निवासी मोहम्मद नासिर के रूप में कराई उसकी तलाशी लेने पर जींस की जेब में एक देसी कट्टा बरामद हुआ जिसको खोलकर चेक किया तो बैरल खाली मिला पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ आर्मजेक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
No Comment.