इलाका में शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटियों का गठन
-डीएसपी ने पीस कमेटी के साथ की बैठक
फ़ोटो-पुन्हाना में कार्यालय में पीस कमेटी के साथ बैठक करते डीएसपी षमषेर सिंह
यूनुस अलवी
नूंह
इलाका में शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस विभाग मेवात ने जिला, उपमंडल और थाना स्तर पर पीस कमेटियों का गठन किया गया। बृहस्पतिवार को पुन्हाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने उपमंडल स्तरीय पीस कमेटी के साथ बैठक कर उनको दिशानिर्देश दिए वहीं कमेटी के सदस्यों से सुझाव भी मांगे।
डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि इलाका में शांति बनाये रखने के मकसद से उच्च अधिकारियों के आदेश पर जिला, उपमंडल और थाना स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाका में सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारा कायम रहे। अगर कभी भी इलाका में कोई ऐसी घटना घटे जिससे शांति भंग होने का खतरा है तो कमेटी के सदस्य प्रसाशन, पुलिस और इलाका के लोगो के बीच आपसी तालमेल बनाकर शांति बनाने में सहयोग करने में अहम भूमिका निभायेगें। उन्होने बताया कि कमेटी में मोलवी, पंडित, विधायक, पूर्व में चुनाव लड चुके राजनेता, पूर्व विधायक, इलाके के चौधरी और सामाजिक लोगों को लिया गया है।
No Comment.