उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव की समयबद्ध तैयारी के दिए निर्देश
यूनुस अलवी
नूंह,
आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियां व प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की डीसी ने बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने नगराधीश व जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों संबंधी डाटा चुनाव के लिए मैनपॉवर के रूप में एकत्रित कर लें। इसी प्रकार सभी विभाग स्वीप गतिविधियां तेजी से आयोजित करें तथा मतदाताओं को मत बनवाने तथा मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के लिए डीएमसी नोडल अधिकारी होंगे और सभी एसडीएम भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अलग-अलग कार्यों के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, सभी नोडल अधिकारी अपनी डयूटी तत्परता व ईमानदारी से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं, जिसमें दिव्यांगों तथा वृद्ध जनों के लिए वोट डालते समय व्हील चेयर से लेकर बाथरुम सहित अन्य इंतजाम अभी से सुनिश्चित किए जाएं। इस बैठक में नगराधीश अशोक कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No Comment.