तावडू में स्थित पहाड़ की घाटी में बाइक सवार पर किया तेंदुए ने हमला, महिला हुई घायल, लोगों में दहशत।
नसीम खान
तावडू,
तावडू क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत दिनों क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो पर तेंदुए को देखा गया था। लेकिन अभी तक भी संबंधित विभाग की टीम तेंदुए को पकडऩे में नाकाम रही है। संबंधित विभाग किसी बड़ी घटना की फिराक में बैठा हुआ है। लोगों के अंदर तेंदुए को लेकर दहशत बनी हुई है। इसी कड़ी में गत रविवार को रात्रि साढे 10 बजे के लगभग पहाड़ पर टावर के पास बाइक सवार दंपति पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
शहर के वार्ड नंबर 7 निवासी जावेद अहमद ने बताया कि वह व उसकी पत्नी शहीद हसन खा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नंूह से अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर तावडू आ रहे थे। जब वह पहाड़ के बीच में एक टावर के समीप पहुंचे तो रात्रि साढे 10 बजे के लगभग अचानक से एक तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए ने उसकी पत्नी पर हमला कर दिया और बाएं पैर में अपने दांत गाढ़ दिए। जैसे तैसे वह अपनी जान बचाकर तावडू पहुंचे और प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में पत्नी को लेकर पुहंचा। जहां उपचार के बाद सोमवार प्रात: वह सरकारी अस्पताल में अपनी पत्नी को इलाज के लिए लेकर गया। लेकिन वहां एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिल पाया और एंटी रेबीज इंजेक्शन बाहर से लगवाने को कहा।
एसडीएम संजीव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वनकर्मियों की टीम ओर कॉर्बेट पार्क प्रशासन तेंदुए को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा। वहीं एसएमओ डाक्टर कपिल देव ने कहा कि गत दिवस एन्टीरैबीज इंजेक्शन न होने के कारण रोगी को बाहर से इंजेक्शन लगवाने के लिए बोला गया था। लेकिन अब रोगी को विशेष उपचार दिया जाएगा।
No Comment.