• मेवात का उमराव हाउस बना चर्चा का केंद
• सीएम के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी पहुंचे उमराव हाउस
• हबीब हवननगर ने मेवात के बड़े भाजपा नेताओं की उड़ाई नींद
फोटो सांसद एवम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
सैनी हबीब का हाथ पकड़कर होंसला अफजाई करते हुए
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह जिला के खंड नगीना के मांड़ीखेड़ा स्थित उमराव हाउस आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कुछ समय पहले जहां प्रदेश के मुख्य मंत्री मनोहर लाल यहां पहुंच चुके हैं वही सोमवार देर शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वे सांसद नायब सैनी भी यहां जल पान ग्रहण कर चुके हैं। इतना ही नहीं यहां पर भाजपा के कई विधायक, मंत्री और ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉक्टर मौलाना उमेर इल्यासी सहित कई बड़े नेता और उलेमा भी उमराव हाउस पर आ चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक मंत्री की तरह सैकड़ों गाडियां भी उमराव हाउस पर हर वक्त खड़ी रहती हैं। जिसकी वजह उमराव हाउस मेवात में एक चर्चा का केंद्र बना हुआ हैं।
आपको बता दें हरियाणा हज कमेटी के पूर्व सदस्य एवं नगीना खंड के गांव हवन नगर निवासी मोहम्मद हबीब ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा से विधानसभा का चुनाव भाजपा की टिकट पर लडने का मन बना रखा है। हबीब का कहना है कि अगर पार्टी ने उसे टिकिट दिया तो वह फिरोजपुर झिरका की सीट भाजपा की झोली में डालने का काम करेगा। चुनाव को देखते हुए हबीब हवन नगर ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। फिरोजपुर झिरका विधान सभा से जहां पूर्व विधायक नसीम अहमद और पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद टिकट की दावेदारी कर रहे हैं वही मोहम्मद हबीब हवन नगर उनसे आगे टिकिट की दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। आज कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे नायब सैनी ने सभी विधायक और पूर्व विधायकों के अलावा भाजपा नेताओं से पूछा कि वे शहीद हसन खान के शहीदी दिवस पर कितनी-कितनी भीड़ लेकर आ रहे हैं। इस मौके पर जाकिर हुसैन नसीम अहमद और आजाद मोहम्मद ने 10/ 10 हजार लोगों के लाने का वादा किया वही हबीब हवन नगर ने अपनी ओर से 15 हजार से अधिकार लोगों को राजा हसन खान के शहीदी समारोह में लाने का वादा किया।
आपको बता दें कुछ समय पहले जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हबीब हवन नगर के उमराव हाउस निवास पर पहुंचे थे। वहीं आज सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भी हबीब हवन नगर के निवास पर पहुंचे। वही कामा से भाजपा विधायक नोक्ष्म चौधरी भी पहुंची।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी हबीब हवन नगर के उमराव हाउस मांखेड़ा में पहुंचने पर उनका सैकड़ो प्रमुख लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वही सांसद सैनी ने हबीब के निवास पर जलपान ग्रहण किया।
हबीब हवन नगर की मेहमान नवाजी और प्रमुख लोगों द्वारा स्वागत किया जाने से नायब सैनी गद गद नजर आए।
हबीब हवन नगर के समर्थकों का कहना है कि अगर बीजेपी पार्टी ने हबीब को टिकट दिया तो वह मेवात में पहला भाजपा का कमल खिलाने का काम करेंगे। उनका कहना है कि अभी हाल ही में हबीब की कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने कांग्रेस विधायक मामन खान के कट्टर समर्थक एवं नगीना पंचायत समिति के अध्यक्ष सहित 15 ब्लॉक समिति के सदस्यों को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल करा कर बड़ा काम किया है। इससे पहले भी हबीब कई पार्षद, सरपंच आदि को भाजपा में शामिल कर आ चुके हैं।
No Comment.