मांगों को लेकर हरियाणा गवर्नांमेंट पीडब्लयूडी मैकेनिकल वर्कर देंगे ज्ञापन।
नसीम खान
तावडू,
इंडियन पब्लिक सर्विस इम्पलाईज फेड्रेशन के आहवान पर आज बुधवार को हरियाणा गवर्नांमेंट पीडब्लयूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन हरियाणा संयुक्त कर्मचाी संघ ने हरियाणा प्रदेश के सभी उपायुक्त कार्यलयों पर सत्याग्रह धरना देते हुए अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र दिया जाएगा। यह जानकारी यूनियन के राज्य प्रैस सचिव नरेश अरोडा व राज्य के उपप्रधान जाकिर हुसैन ने संयुक्त रूप में दी।
उन्होंने बताया कि मांग में पुरानी पेंशन योजना की बहाली व 8वें वेतन आयोग तथा स्थाई राष्ट्रीय वेतन आयोग के गठन सुविधा आउट सोसींग वर्कचार्ज दैनिक वेतन भोगी ठेकेदारी प्रथा, कौशल रोजगार निगम प्रोजेक्ट स्कीम तहत पर कार्यरत कर्मचारियों को उनके कर्म स्वालों पर नियमित करने व विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्तों के मार्फत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भिजवाया जाएगा।
No Comment.