तावडू के सरकारी स्कूल में टयूङ्क्षनंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नसीम खान
तावडू,
शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को टयूङ्क्षनंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला। यह जानकारी विद्यालय की स्पेशल टीचर अराधना मटानिया ने दी।
उन्होंने बताया कि टयूनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को शहर के बाईपास पर स्थित मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय – 2 के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया। जो विद्यार्थियों ने स्कूल में पहुंच कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों मे भारी उत्साह देखने को मिला।
विद्यालय प्राचार्य विजय प्रतीक धनकड़ ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन नियमित होना चाहिए। कार्यक्रम में ज्ञान सिंह, नवीन कुमार, सचिन यादव व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
——-
No Comment.