Khabarhaq

स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ घासेड़ा के दो बहन भाई बने हाफिज कुरान

Advertisement

 

स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ घासेड़ा के दो बहन भाई बने हाफिज कुरान

 

जुबैर खान

मालब :

नूंह कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता अगर काम को लगन, शौक व निष्ठा से किया जाए। इसे साबित करके दिखाया है ऐतिहासिक गांव गांधी ग्राम घासेड़ा निवासी समाजसेवी खालिद हुसैन मेवाती के दो होनहार बच्चों ने। जिन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ दीनी तालीम को भी मुसलसल जारी रखा और अब हाफिज कुरान बन कर अपने गांव, खानदान व मां बाप के नाम को रोशन किया है। गौरतलब है कि खालिद मेवाती की बड़ी बेटी समरीन खानम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा की नौंवी कक्षा की छात्रा हैं और बड़ा बेटा मुहम्मद अरकम मेवात मॉडल स्कूल नूह की छठी कक्षा के छात्र हैं, वहीं ये दोनों बच्चे जामा मस्जिद घासेड़ा के मकतब के तालिब इल्म भी हैं। इसी मकतब से इन्होंने कायदा से हिफ्ज कुरान तक तालीम हासिल की है। बच्चों के वालिद खालिद मेवाती ने बच्चों के इस कारनामा का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत व अपने बड़े भाई व बच्चों के उस्ताज़ मौलाना जाहिद अमीनी को दिया है। आज बच्चों के सम्मान में जामा मस्जिद घासेड़ा में मकतब इंचार्ज व बच्चों के उस्ताज मौलाना जाहिद अमीनी की अध्यक्षता में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें गांव घासेड़ा व इलाके के मौजिज हजरात ने शिरकत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया और अहले खाने को मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम में मुफ्ती जाहिद कासमी नंूह, मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी, मुफ्ती तारीफ सलीम नदवी, मौलाना इब्राहिम, मुफ्ती लुकमान कासमी, एसडीओ सैयद मुहम्मद अकरम,जे ई फैसल हुसैन, सरपंच इमरान खान, मास्टर साजिद, औसाफ नंबरदार, प्रिंसिपल जान मोहम्मद,भाई जकरा, डाक्टर दीन मुहम्मद, ने होनहार बच्चों का हौंसला बढ़ाया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website