सीएम के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों व प्रबंधों का डीसी एसपी ने
लिया जायजा
–संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां व प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
यूनुस अलवी
नूंह,
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने बुधवार को बडक़ली चौक पर नौ मार्च को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय राजा हसन खां मेवाती शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों व प्रबंधों का जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियां व प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित किए जाएं। इस समारोह में जिला नूंह के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे, इसलिए इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं व प्रबंध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। अत: संबंधित विभाग इन तैयारियों को निश्चित समय में तथा सुरक्षा की दृष्टिï से गुणवतापूर्वक कार्य किया जाए।
उपायुक्त व एसपी ने समारोह स्थल पर पार्किंग, आने-जाने के रास्ते, लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि सभी प्रबंधों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार से कोई चूक नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंडाल में वीआईपी गैलरी, प्रेस गैलरी, मोबाइल टॉयलेट और सफाई व्यवस्था सही ढंग से की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंडाल के आसपास साफ सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इसके बाद सभी अधिकारियों ने राजकीय महाविद्यालय नगीना में स्थापित होने वाले राजा हसन खां मेवाती की प्रतिमा अनावरण स्थल का भी दौरा किया तथा यहां पर भी सभी तैयारियां व प्रबंध समय पर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी शमशेर ङ्क्षसह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No Comment.