देशभर में तीन करोड़ दीदीयों को बनायेंगे लखपति दीदी, हरियाणा में तीन लाख का लक्ष्य- डीएमसी
–महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की जा रही बेहतरीन योजनाएं-नरेन्द्र पटेल
–महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम-
–प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लखपति दीदी महासम्मेलन कार्यक्रमों का किया सीधा प्रसारण
यूनुस अलवी
नूंह,
राज्य स्तर, जिला स्तर व खंड स्तर पर बुधवार को लखपति दीदी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ये कार्यक्रम राज्य स्तर पर करनाल से आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण सद्ïभावना मंडप में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिला के सभी खंडों में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम अश्वनी कुमार, डीएमसी रणबीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, भानीराम मंगला भी उपस्थित रहे। डीएमसी रणबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देशभर में तीन करोड़ दीदीयों को लखपति दीदी बनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत हरियाणा में तीन लाख दीदीयों का लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए माताओं-बहनों-बेटियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी, ताकि वे स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का लाइव संबोधन सुनाया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने कहा कि देश की महिलाओं को सरकार सशक्त बनाना चाहती है ताकि वे दूसरों को रोजगार देने वाली बनें। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से सफल कदम बढ़ाये जा रहे हैं। महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उन्हें ऋण इत्यादि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, ताकि पूरे समूह की आमदनी को बढ़ाया जा सके। सरकार हर प्रकार से मदद को तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इसके लिए महिलाओं को रोजगार देने के लिए स्वयं सहायता समूह बनाये गये हैं, जिन्हें प्रशिक्षण देकर ऋण व उनके उत्पादों के लिए बाजार की सुविधा दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं की आय बढ़ेगी और वे अपना खर्च खुद वहन कर सकेंगी। इसके लिए महिलाओं को ड्रोन का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भविष्य में ड्रोन की सहायता से ही खेतों में कीटनाशकों व खाद आदि का छिडक़ाव होगा। ड्रोन के लिए सरकार सहायता देगी। इस प्रकार ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं की आय में वृद्घि होगी। इस अवसर पर लखपति दीदी, 3 महिला ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन का डेमो करवाया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा स्टोल की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के लिए तैयार किये गये गीत की प्रस्तुति के दौरान थिरकती नजर आई। महिलाओं ने उत्साह के साथ वर्चुअल मोड में ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों के लिए तकनीकी सत्र आयोजित करते हुए विभिन्न प्रकार के स्व-रोजगार स्थापना के अवसरों की जानकारी दी गई। अंत में प्रतिभागी महिलाओं को ड्रोन का डेमो भी दिया गया। इसके अलावा अन्य सभी खडों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
No Comment.