खोरी कलां बॉर्डर पर अज्ञात शव मिलने पर लोगो में मची अफरातफरी, पुलिस कार्रवाई में जुटी।
नसीम खान,
तावडू,
उपमंडल के गांव खोरी कलां बॉर्डर पर स्थित शराब के ठेके के पास एक अज्ञात सब मिलने पर लोगो में खलबली मच गई। इसकी सूचना खोरी कलां पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया जिसको बेहतर घंटे के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
वही खोरी कलां पुलिस चौकी इंचार्ज निखिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12:00 के लगभग हमें सूचना मिली कि कोरी कला बॉर्डर पर शराब के ठेके के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव जमीन पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लिया ले लिया। और शव की पहचान को लेकर आसपास के गांव व क्षेत्र में पूछताछ की गई। लेकिन मृतक बुजुर्ग की कोई पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है। इसलिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटे के लिए शव को रखवा दिया गया है। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मृतक के परिजनों का पता लगता है हम मृतक का शव परिजनों के हवाले कर देंगे।
No Comment.