Khabarhaq

तावडू में शिकारपुर मोड के समीप गड्ढों से हो रही आए दिन दुर्घटनाए, प्रशासन नहीं ले रहा सुध। 

Advertisement

तावडू में शिकारपुर मोड के समीप गड्ढों से हो रही आए दिन दुर्घटनाए, प्रशासन नहीं ले रहा सुध। 
नसीम खान
तावडू,
 उपमंडल के गांव शिकारपुर मोड पर सडक में बने गडढों से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है, वहीं जाम की स्थिति भी बनी रहती है। लेकिन इस समस्या की तरफ प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं क्षेत्र में पड रही भयानक धुंध के चलते जहां सही रास्ता ही दिखाई नहीं दे रहा तो ऐसे गड्ढे तो हादसों को न्यौता दे ही रहे हैं। लेकिन प्रशासन जानकर बडी दुर्घटना के इंतजार में है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में भारी प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है।
क्षेत्र के अकबर, कालू, जगदीश, मनोज कुमार, हाजी नसरू, कमरूदीन, राज कुमार, इकबाल, महेश कुमार, ड्राईवर कमल सिंह, रहीम खांन, नासिर हुसैन, ठेकेदार हुकम सिंह, हरकेश, मिस्त्री निसार अहमद, मोहनलाल आदि ने बताया कि इस मोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं सडक में बने हुए गड्ढे हादसों को नयौता देते हैं और आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। जिससे कई बार तो सडक दुर्घटना में लोग मौत का ग्रास भी बन चुके हैं। लेकिन प्रशासन सब कुछ जान कर अंजान बना है। वहीं यह मार्ग सोहना, पलवल आदि से भिवाडी जाने वालों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। वहीं पिछले कई दिनों से पड रही भयानक धुधं के चलते इस मार्ग से निकलना कोई भी बता सकता है कि कैसे निकलना संभव हो पा रहा होगा। लेकिन प्रशासन सब कुछ जान कर अंजान बना है और कुछ भी बहाना बनाकर पल्लू झाड लेता है।
सोहना एसडीओ अजीत सिंह ने बताया कि गांव शिकारपुर के लोग सडकों पर पानी छोड रहे हैं। इस सडक को वह कई बार ठीक करा चुके हैं। लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं। इस बाबत वह अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को शिकारपुर, निजामपुर, खोरी कलां व केएमपी के कार्य का टेंडर साढे 4 करोड रूपए का छोडा जाएगा। जिससे अब यह समस्या जल्द खत्म हो जाएगी।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website