देश सेना की सेवा का आभारी है : रीतिक वधवा
भारतीय थल सेना के अदम्य साहस और वीरता को भाजपाइयो ने किया सलाम
ख़बरहक़
भिवानी
थल सेना दिवस के अवसर पर भारतीय थल सेना के अदम्य साहस और वीरता को भाजपा कार्यकर्ताओ ने सलाम किया है। भाजपा नेता रीतिक वधवा ने अपने संदेश में कहा किभारतीय सेना के बहादुर जवानों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को थल सेना दिवस की शुभकामनाएं. मातृभूमि की रक्षा में सदैव तत्पर वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य व सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं . देश के प्रति आपकी निःस्वार्थ सेवा,समर्पण व प्रतिबद्धता हर भारतीय हेतु प्रेरणास्रोत है! उन्होंने कहा कि देश सेना की सेवा का आभारी है. सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों को सेना दिवस की शुभकामनाएं. हम थल सेना दिवस पर हमारी थल सेना के अदम्य साहस और बहादुरी को सलाम करते है । हमें उनके समर्पण और दृढ़ता पर गर्व है। रीतिक वधवा ने कहा कि भारतीय सेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमारे सैनिकों ने सीमा को सुरक्षित करने और शांति बनाए रखने में पेशेवर अंदाज, बलिदान और बहादुरी का प्रदर्शन किया है. राष्ट्र आपकी सेवा का आभारी है. इस अवसर पर रमेश चौधरी, देवेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप नहरा , सावन जैन, सुनील , डा. योगेश, पंकज शर्मा, पंकज कुमार, नवीन कुमार, हेमंत, धीरज कुमार, महाबीर शर्मा, पंकज तिलक, रामअवतार,हेमंत, टेकचंद, जोगेंद्र, कमल, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, नरेंद्र, प्रदीप, राजेश, राजन, दीपक कुमार, भी उपस्थित थे
No Comment.