तावडू में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि, मुरझाए किसानों के चेहरे, फसलों को हुआ नुकसान।
नसीम खान
तावडू,
मौसम का मिजाज बदला तो किसानों के चेहरे मुरझा गए।
वही तेज बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई। कई जिलों में शुक्रवार को शाम करीब 5:30 के लगभग तेज आंधी के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई और करीब 20 मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बन गई। इस के साथ-साथ गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मटर की फसलों को नुकसान पहुंचने की बात सामने आ रही है। किसानों का कहना है कि बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टि होने से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश के साथ-साथ ओले भी से 20 से 30 ग्राम के ओले गिरने से फसल खराबहो गई है। इस दौरान किसानों में आम जन को यह पता नहीं चला कि पहले बारिश हुई है या फिर पहले ओले गिरे हैं। किसने की माने तो ओलावृष्टि और बारिश दोनों एक साथ ही हुई है। जिससे इस मौसम में काटने वाली तमाम फसलों का नुकसान हुआ है। जिले में कई जगह पर सरसों कटनी बाकी थी लेकिन ओलावृष्टि के चलते सरसों में भी भारी नुकसान हुआ है और गेहूं की फसल जो काटने पर थी बारिश और हवा के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई जिसको लेकर गेहूं की फसल जमीन में लौट गई और इससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है।
गेहूं की फसल ओलावृष्टि से पहले ओलावृष्टि के बाद।
No Comment.