Khabarhaq

मेवाती ठगों ने इज़ाद किया ठगी का नया धंधा,  • महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार।

Advertisement

• मेवाती ठगों ने इज़ाद किया ठगी का नया धंधा, 

• महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार।

• लोकलाज के डर से पुलिस में कोई नहीं दे रहा था शिकायत

• सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डाल बनाते थे लोगों को शिकार।

• आरोपियों के मोबाइलों से फर्जी सिम कार्ड और संदिग्ध चेटिंग मिली।

 

फोटो पुलिस हिरासत में आरोपी ठग

 

यूनुस अलवी,

मेवात,

टटलू, ओलेक्स और अश्लील वीडियो का फ्रॉड पुराने हो गए हैं। अब मेवाती ठगों ने ठगी का एक नया धंधा इज़ाद किया है।

जिसके तहत ये ठग महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर ठगी कर महिला और पुरुषों को शिकार बनाते थे। लोकलाज के डर से कोई भी व्यक्ति इन ठगो के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं दे रहा था। जिसके चलते उन ठगों के होंसले बुलंद थे। अब मेवात साइबर पुलिस ने इसे दो ठगो को गिरफ्तार कर उनके मोबाइलों से फर्जी सिम कार्ड और संदिग्ध चेटिंग बरामद की है। ये ठग सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डाल कर लोगों को शिकार बनाते थे। नूंह साइबर थाना पुलिस ने ऐसे दो साइबर ठग एजाज निवासी बुराका, हथीन जिला पलवल और इरशाद निवासी कुतुकपुर शाहचोखा थाना पिनंगवा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नूंह साइबर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नूंह साइबर थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एजाज और इरशाद मिलकर फर्जी सोशल मीडिया साइटों पर महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को झांसे में लेते हैं। दोनो फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के माध्यम से लोगों से संपर्क कर फाइल और पंजीकरण का शुरुआती खर्चा बताकर ऑनलाइन तरीके से एडवांस फीस लेते है। साथ ही यह फीस फर्जी बैंक खातों के माध्यम से बनाए गए फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के माध्यम से पर लेते हैं। सूचना के मुताबिक साइबर थाना पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाकर साइबर ठग एजाज और इरशाद को शाहचोखा नहर के नजदीक गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की तलाशी लेने पर दो मोबाइल मिले, जिनमें चार सिम थी। इनमें दो सिम कार्ड महाराष्ट्र और असम के पते पर जारी हुई थी। साइबर थाना प्रभारी के मुताबिक मोबाइल गैलरी चेक करने पर व्हाट्सएप अकाउंट में लोगों से महिलाओं को गर्भवती कराने संबंधित चैटिंग मिली। चार से अधिक फेसबुक अकाउंट मिले। जिनमें महिलाओं को गर्भवती करने के बदले में राशि देने का फर्जी विज्ञापन मिला है। उन्होंने बताया कि नूंह में इस तरह की अनोखी साइबर ठगी का यह पहला मामला है। आरोपी काफी लोगों को अब तक झांसे में लेकर अपना शिकार बना चुके हैं। इस गिरोह से जुड़े अन्य तारों की भी जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website