जिला प्रशाशन नूंह जल अभिषेक यात्रा में कोई चूक छोड़ना नहीं चाहता, उपद्रव करने वालो को पुलिस कप्तान ने दी कड़ी चेतावनी
• मेवात जल अभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर
• 31 जुलाई 2023 जैसी घटना फिर दोहराने नहीं दी जाएगी
• जल अभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस विभाग ने लिए कई कड़े फैसले।
• नूह पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने नूंह, फिरोजपुर झिरका और सिंगार स्थित मंदिरों का लिया जायजा
• डीजे बजाने, भड़काऊ भाषण देने और हथियार लाने पर होगी पाबंदी
• यात्रा की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी
—
—
(सभी फोटो जल अभिषेक यात्रा की तैयारियों के लेकर नूंह एसपी विजय प्रताप सिंगार गांव में लोगो से बातचीत करते हुए)
यूनुस अलवी,
नूंह/ हरियाणा
आगामी 22 जुलाई को प्रस्तावित मेवात जल अभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। गत वर्ष 31 जुलाई जैसी घटना फिर ने घटे इसको लेकर जिला प्रशाशन और पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जल अभिषेक यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने लिए कई कड़े फैसले लिए हैं। यात्रा के दौरान डीजे बजाने, भड़काऊ भाषण देने और हथियार लाने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही यात्रा की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी और ड्रोन से भी निगरानी होगी। वही बृहस्पतिवार को नूह पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना के सिंगार स्थित मंदिरों का जायजा लिया।
गांव सिंगार में एसपी ने गांव के सरपंच और सभी समाज के लोगों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया। बाद में मीडिया से बात करते हुए नूंह पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने बताया कि मेवात पुलिस और जिला प्रशासन जल अभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है। इसको लेकर कई बार जिला और मंडल स्तर की पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक हो चुकी है। एसपी का कहना है कि मेवात हमेशा से ही शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारा का प्रतीक रहा है। हमें पिछली गलतियों को भूलकर आगे चलना चाहिए।
एसपी का कहना है कि मेवात जल अभिषेक यात्रा को एक यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेवात की आवाम भी यही चाहती है। वही यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए हिदायत जारी की गई है। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ हथियार लाने पर पाबंदी लगा दी गई है साथ भड़काउ भाषण देने, भड़काऊ नारेबाजी करने करने और डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी भी लगाई है।
एसपी ने बताया कि यात्रा नूंह मंदिर से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका के शिव मंदिर पहुंचेगी वहां से पुनहाना के गांव सिंगार में यह यात्रा समाप्त होगी। एसपी का कहना है कि जगह-जगह पर यात्रा की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी, जो भी असामाजिक तत्व यात्रा में रुकावट डालने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कप्तान ने मेवात के लोगों से आह्वान किया है कि जिस तरह मेवात में हर धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से होते आए हैं इसी तरह सभी समाज के लोगों को इस जल अभिषेक धार्मिक यात्रा को यादगार बनाने में जिला प्रशाशन का पूरा सहयोग करे।
इस मौके पर हेड क्वाटर डीएसपी अजायब सिंह, पुनहाना डीएसपी सुरेंद्र सिंह खत्री, पुनहाना थाना प्रभारी सतबीर सिंह, पिनगवां थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और बिछोर थाना प्रभारी हुक्म सिंह इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No Comment.